मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Deol, Sunny Deol, Pal Pal Dil Ke Pass, Dharmendra, Indra Kumar, Entertainment, Bollywood
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (06:33 IST)

शुरू होने के पहले ही बंद हुई करण देओल की दूसरी फिल्म!

शुरू होने के पहले ही बंद हुई करण देओल की दूसरी फिल्म! - Karan Deol, Sunny Deol, Pal Pal Dil Ke Pass, Dharmendra, Indra Kumar, Entertainment, Bollywood
चूंकि करण देओल एक स्टार सन हैं, उनके पिता सनी और दादा धर्मेन्द्र हैं, इसलिए निर्माता-निर्देशक इंद्र कुमार को लगा कि करण अपने परिवार का नाम आगे बढ़ाएंगे और दर्शक भी उनकी फिल्म को पसंद करेंगे। 
 
सूत्रों का कहना है कि 'पल पल दिल के पास' के रिलीज होने के पहले ही और बिना फिल्म देखे ही इंद्र ने करण को साइन कर लिया था। इस बात का उन्होंने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया। शायद वे करण की पहली फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट देखना चाहते थे। 
 
पल पल दिल के पास रिलीज हुई और दर्शकों ने इस फिल्म से दूरी बना ली। जिन्होंने देखी उन्हें कुछ भी पसंद नहीं आया। यहां तक कि करण देओल की एक्टिंग भी उन्हें इम्प्रेस नहीं कर पाई। नतीजा ये निकला कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से धड़ाम हो गई। 
 
सुनने में आया है कि इंद्र ने करण को लेकर फिल्म बनाने का विचार छोड़ दिया है। यानी कि करण देओल की दूसरी फिल्म शुरू होने के पहले ही बंद हो गई है। 
 
वैसे ये भी कहा जा रहा है कि इंद्र कुछ आर्थिक परेशानियों से घिरे हैं और इसलिए भी शायद वे इस समय कोई फिल्म शुरू नहीं करना चाहते हों। 
ये भी पढ़ें
पत्नी ने बोल दिया तो बस बोल दिया : मजा आएगा इस जोक को पढ़कर