बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik tiger war sye raa narasimha reddy and joker film will release on 2nd october
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (12:42 IST)

वॉर और सेरा नरसिम्हा रेड्डी के साथ टकराने के लिए एक और फिल्म आई मैदान में

Film War
2 अक्टूबर छुट्टी का दिन। इसलिए इस दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज होने की घोषणा बहुत पहले हो चुकी है। बॉलीवुड से यशराज फिल्म्स की साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म 'वॉर', जिसमें रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स हैं और जिसके ट्रेलर ने इन दिनों धमाल मचाया हुआ है।

दक्षिण भारत की 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' जो हिंदी में भी डब कर रिलीज की जाएगी। वॉर को भी दक्षिण भारतीय भाषाओं में डब कर रिलीज किया जाएगा। 
 
दो बड़ी फिल्मों की टक्कर की चर्चा अभी थमी नहीं थी कि अब एक और फिल्म 2 अक्टूबर को आने वाली है। हाल ही में वॉर्नर ब्रदर्स ने अनाउंस किया है कि उनकी फिल्म 'जोकर' भी इसी दिन रिलीज होगी। वॉर और सेरा नरसिम्हा रेड्डी से मुकाबला करेगी।
पहले से ही थिएटर्स की मारामारी है और अब 'जोकर' के आने से मामला और बिगड़ गया है। हालांकि जोकर बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में ही रिलीज होगी, लेकिन कुछ शो तो इस फिल्म को भी देना होंगे।

मुकाबले में कौन भारी पड़ता है ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन मुकाबला दिलचस्प जरूर हो गया है।
ये भी पढ़ें
हंसना जरूरी है : तेरी गर्लफ्रेंड तो यहां बैठी है