मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor and rashmika mandanna film animal song satranga is out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (15:02 IST)

'एनिमल' का करवा चौथ स्पेशल सॉन्ग 'सतरंगा' हुआ रिलीज, रणबीर-रश्मिका की दिखी रोमांटिक केमेस्ट्री

'एनिमल' का करवा चौथ स्पेशल सॉन्ग 'सतरंगा' हुआ रिलीज, रणबीर-रश्मिका की दिखी रोमांटिक केमेस्ट्री | ranbir kapoor and rashmika mandanna film animal song satranga is out
Satranga Song: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियों में है। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद मेकर्स ने 'एनिमल' का गाना 'हुआ मैं' रिलीज ‍किया था, जिसमें रणवीर कपूर और रश्‍मिका मंदाना की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली थी।
 
अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना 'सतरंगा' रिलीज कर दिया है। यह गाना करवा चौथ व्रत पर बेस्ड है। इस गाने में भी रणबीर और रश्मिका की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में रश्मिका हाथों में छलनी लेकर रणबीर कपूर को देखती हुई नजर आ रही हैं। 
 
गाने में रश्‍मिका रणबीर से नाराज दिख रही हैं, जिसके बाद रणबीर उनका पैर पकड़कर उनका व्रत खुलवाने की कोशिश करते हैं। ये एक इमोशनल गाना है और इसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है।
 
इस गाने के बोल सिद्धार्थ-गरिमा ने लिखे हैं। गाने को श्रेयस पुरनिक ने कम्पोज किया है। 'सतरंगा'ग गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। 
 
बता दें कि संदीप रेड्डी के निर्देशन में बनी 'एनिमल' में रणबीर कपूर एकदम अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम किरदार में हैं। 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ संग टॉवल फाइट पर मिशेल ली बोलीं- टॉवल को उचित स्थान पर रहना आवश्यक था..