रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sonu Sood film Fatehs Wrapped Actor Shares Unseen Moments with Jacqueline Fernandez
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (11:22 IST)

सोनू सूद ने पूरी की फिल्म 'फतेह' की शूटिंग, साझा किए जैकलीन फर्नांडिस के साथ अनदेखे पल

सोनू सूद ने पूरी की फिल्म 'फतेह' की शूटिंग, साझा किए जैकलीन फर्नांडिस के साथ अनदेखे पल | Sonu Sood film Fatehs Wrapped Actor Shares Unseen Moments with Jacqueline Fernandez
Sonu Sood film Fateh: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने पहले प्रोडक्शन 'फतेह' की शूटिंग पूरी कर ली है और अपने प्रशंसकों को अपने आगामी प्रोजेक्ट के पर्दे के पीछे की एक विशेष झलक पेश करके उन्हें खुश कर दिया है। अभिनेता ने फिल्म के सेट से बिहाइंड द सीन्स तस्वीरें शेयर की है।
 
इन तस्वीरों के माध्यम से सोनू सूद ने अपनी को-स्टार जैकलीन फर्नांडिस के प्रति अपना आभार व्यक्त किया, जो दोनों एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री को प्रदर्शित करता है। इसने दर्शकों को इस परियोजना में उनके द्वारा लाए जाने वाले ऑन-स्क्रीन रोमांस का उत्सुकता से इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है। 
 
सोनू सूद ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, फतेह इज जस्ट द बिगनिंग ऑफ ए मैजिकल जर्नी एंड एज आई रैप अप द शूट आई प्रॉमिस दिस विल बी योर मोस्ट मेमोरेबल वन. जैकी आई ट्रूली एप्रिशिएट योर ह्यूमिलिटी, हार्डवर्क एंड डेडिकेशन... थैंक्स फ़ॉर बीइंग योरसेल्फ. एज आई प्रॉमिस्ड दिस इज गोइंग टू बी योर बेस्ट वन जैकलीन फर्नांडिस।
 
'फतेह' अपनी एक्शन से भरपूर कहानी और हॉलीवुड से प्रेरित स्टंट के साथ एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है, जो उत्साह बढ़ाता है। भारतीय सिनेमा में हॉलीवुड शैली का रोमांच भरने का सोनू सूद का मिशन प्रत्याशा को बढ़ाता है। ज़ी स्टूडियोज़ और शक्ति सागर प्रोडक्शंस के सहयोग से, "फतेह" में प्रतिभा, केमिस्ट्री, हाई-ऑक्टेन स्टंट और एक मनोरंजक कहानी का मिश्रण है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा लौटीं भारत, MAMI फिल्म फेस्टिवल में करेंगी शिरकत