रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arslan goni shares special video on sussanne khan birthday hrithik roshan reacted
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (16:42 IST)

सुजैन खान के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने लुटाया प्यार, रितिक ने दिया ऐसा रिएक्शन

सुजैन खान के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने लुटाया प्यार, रितिक ने दिया ऐसा रिएक्शन | arslan goni shares special video on sussanne khan birthday hrithik roshan reacted
Sussanne Khan Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान 26 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर कई सेलेब्स और फैंस ने सुजैन को जन्मदिन की बधाई दी। इनमें सबसे खास सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सनाल गोनी की बधाई है।
 
अर्सलान गोनी ने इस खास मौके पर सुजैन के लिए एक प्यारभरा पोस्ट शेयर किया है। अर्सलान के इस पोस्ट पर सुजैन ने पूर्व पति रितिक ने भी रिएक्ट किया है। 
 
अर्सलान गोनी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुजैन के संग बिताए खास पलों की झलक दिखाई है। इस वीडियो में सुजैन और अर्सलान की रोमांटिक तस्वीरों से लेकर मस्ती भरे पल तक को दिखाया गया है। इसके साथ अर्सलान ने एक प्यार सा मैसेज भी लिखा है। 
 
अर्सलान ने लिखा हैप्पी बर्थडे लव। सबसे पहले मैं तुमसे माफी मांगता हूं, क्योंकि आज मैं तुम्हारे साथ नहीं हूं, लेकिन इसे देखकर मुझे मजा आ रहा है। हम चीजें खो सकते हैं, लेकिन अच्छी यादें अवश्य बना सकते हैं। मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हारे लिए दुनिया की सारी खुशियों की कामना करता हूं। जैसा कि वादा किया गया था कि हम इस सीजन में जब भी मिलेंगे (जो बहुत कम होगा) जश्न मनाएंगे।
 
अर्सलान के इस पोस्ट पर सुजैन ने कमेंट किया, 'माई लव माई जान। आप मेरे सबकुछ हो। मैं इस दुनिया की सबसे लकी महिला हूं, जिसे यूनिवर्स ने इतना बेस्ट गिफ्ट दिया है।' वहीं रितिक ने कमेंट करते हुए सुजैन को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'स्वीट... हैप्पी बर्थडे।'
 
बता दें कि रितिक और सुजैन खान ने साल 2014 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था। अब दोनों अपनी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। सुजैन जहां अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं, वहीं रितिक रोशन एक्ट्रेस सबा आजाद संग रिलेशनशिप में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नेहा भसीन का नया चार्टबस्टर्स गाना 'दिन शगना' हुआ रिलीज