शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tara sutaria survival thriller film apurva trailer is out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (14:11 IST)

तारा सुतारिया की इंटेंस सर्वाइवल थ्रिलर 'अपूर्वा' का ट्रेलर हुआ रिलीज

तारा सुतारिया की इंटेंस सर्वाइवल थ्रिलर 'अपूर्वा' का ट्रेलर हुआ रिलीज | tara sutaria survival thriller film apurva trailer is out
Apurva Trailer : दिल्ली के लाल किले में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित लव कुश रामलीला के दौरान 'अपूर्वा' का फर्स्ट लुक लांच हुआ था। ऐसा लांच किसी भी भारतीय फिल्म के लिए पहला और अनोखा अनुभव था। इसके बाद, स्टार स्टूडियो और सिने1 की पेशकश 'अपूर्वा' का पावर-पैक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
 
अपूर्वा को निखिल नागेश भट ने निर्देशित किया है। इसमें तारा सुतारिया, अभिषेक बनर्जी, धैर्य करवा और राजपाल यादव जैसे शानदार कलाकार हैं। फिल्म, भारत की सबसे खतरनाक जगहों में से एक, चंबल में सेट है, और यह बुराई पर अच्छाई की जीत की कहानी को परदे पर उतारती हैं।
 
फिल्म तारा के उस शक्तिशाली परिवर्तन की कहानी है, जो ज़िंदा रहने और जीने के लिए अपने अंदर की ताकत का इस्तेमाल करती है। जब जिंदगी का एक सामान्य क्षण अचानक बहुत खतरनाक स्थिति में बदल जाता है तब अपूर्वा ज़िंदा रहने के लिए क्या करेगी, यही इस फिल्म की कहानी है।
 
निर्देशक निखिल नागेश भट कहते हैं, अपूर्वा एक शक्तिशाली कहानी को जीवंत बनाने का शानदार अवसर था। दर्शकों को तारा का नाटकीय रूप से मजबूत परिवर्तन देखने को मिलेगा और पहली बार हम राजपाल यादव को एक घातक भूमिका में देखेंगे। वह इस नए अवतार से फैंस को आश्चर्यचकित करेंगे। अभिषेक अपने सभी किरदारों को यादगार बना देते हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने अपूर्वा में जो किया है, वह उन्हें और भी आगे ले जाएगा।
 
तारा सुतारिया इस अनूठे प्रोजेक्ट पर कहती हैं, हमारे पहले लुक को मिले प्यार और प्रशंसा से मैं अभिभूत हूं। परफोर्मेंस के मामले में 'अपूर्वा' मेरे लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है। इस किरदार की उग्रता और ताकत ने मुझे शुरू से ही आकर्षित किया है। यह वह भूमिका है जिसे मैं अपना करियर शुरू करने के बाद से ही करना चाहती थी। मैं अब इंतज़ार नहीं कर पा रही और जल्दी से इसे 15 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं।
 
राजपाल यादव कहते हैं, चाहे आप जीवन के किसी भी चरण में हों, कुछ नया करने और कुछ अलग करने की कोशिश करते रहना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। मैं एक ऐसी भूमिका की तलाश में था जो मुझे पहले कभी नहीं मिली हो। कुछ ऐसा जो आज के दर्शकों को चौंका सकता है और अपूर्वा मेरे लिए बिल्कुल सही कहानी थी।
 
'अपूर्वा' स्टार स्टूडियोज की पेशकश है जिसे सिने1 स्टूडियोज और स्टार स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। यह निखिल नागेश भट द्वारा लिखित और निर्देशित है और मुराद खेतानी और स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित है। यह 15 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौट, बोलीं- 600 सालों बाद मंदिर बन रहा...