मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ramayana laxman sunil lahiri is not able to get hotels room in ayodhya
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (11:43 IST)

रामायण के लक्ष्मण को नहीं मिल रहा अयोध्या में होटल रूम, सुनील लहरी बोले- श्रीराम ने बुलाया है तो...

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए दिग्गजों को निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं

ramayana laxman sunil lahiri is not able to get hotels room in ayodhya - ramayana laxman sunil lahiri is not able to get hotels room in ayodhya
Sunil Lahiri: पूरा देश इस समय भगवान श्रीराम के स्वागत की तैयारी में लगा हुआ है। 22 दिसंबर को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह का माहौल है। इस समारोह में भाग लेने के लिए दिग्गजों को निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं। 
 
फेमस टीवी सीरियल 'रामायण' में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को भी इस समारोह का निमंत्रण मिला है। हाल में ये तीनों स्टार अयोध्या पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। 
 
‍अरुण, दीपिका और सुनील एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में अयोध्या पहुंचे हैं। इसके बाद वे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी भाग लेंगे। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान सुनील लहरी ने बताया कि उन्हें अब तक किसी भी होटल में रूम नहीं मिल पाया है। 
 
आजतक संग बात करते हुए सुनील लहरी ने कहा, अयोध्या को देखकर यकीन नहीं होता है कि ये वही शहर है, जहां हम दो साल पहले शूट के लिए आए थे। बहुत बदल गया है। खासकर यहां की हवाओं में भी आप एनर्जी महसूस कर सकते हैं। यहां की सड़कें या रोड के किनारे लगी दुकानें व मकान सब जगह में भक्ति दिखती है। शहर बहुत साफ हो गया है।
उन्होंने कहा, एक मुश्किल ये आ रही है कि होटल में बुकिंग नहीं मिल पा रही है। वहां के सभी होटल्स बुक हैं और कहीं भी कमरा खाली नहीं है। ऐसे में अगर रूम नहीं मिलता है, तो फिर पता नहीं कैसे दर्शन होंगे। मेरी फ्लाइट तो कंफर्म हो चुकी है, लेकिन अब रूम को लेकर यही सोच रहा हूं कि अगर श्रीराम ने वहां तक बुलाया है, तो जरूर कमरे की भी व्यवस्था हो जाएगी।
 
बता दें कि रामायण सीरियल से अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया को जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। इस शो के बदा आज भी लोग उन्हें भगवान के रूप में ही पूजते हैं। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 17 : ईशा मालवीय ने मनारा चोपड़ा को कहा बार डांसर, एक्ट्रेस बोलीं- वे इज्जत से पैसे कमाती हैं