• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor kriti sanon starrer film teri baaton mein aisa uljha jiya trailer out
Last Updated : शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (17:49 IST)

फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का ट्रेलर रिलीज, रोबोट के प्यार में पड़े शाहिद कपूर

फिल्म में शाहिद साइंटिस्ट के किरदार में नजर आएंगे और कृति रोबोट के किरदार में

shahid kapoor kriti sanon starrer film teri baaton mein aisa uljha jiya trailer out - shahid kapoor kriti sanon starrer film teri baaton mein aisa uljha jiya trailer out
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन जल्द ही एक रॉम-कॉम कॉमेडी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आने वाले हैं। फैंस दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री पर्दे पर देखने के लिए बेताब है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 
 
ट्रेलर में शाहिद और कृति के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली रही है। ट्रेलर को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी शानदार और रोमांस से भरपूर होने वाली है। 
 
फिल्म में शाहिद कपूर एक वैज्ञानिक की भूमिका में दिख रहे हैं। वहीं कृति सेनन एक रोबोट है। शाहिद को रोबोट से प्यार हो जाता है। ट्रेलर में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया की झलक भी देखने को मिल रही है। 
 
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशत है। फिल्म को दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।