मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shirin sewani expecting her first baby after 3 year of marriage said on pregnancy a completely new experience
Last Modified: गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (17:02 IST)

शादी के 3 साल बाद मां बनने जा रहीं शिरीन सेवानी, गर्भावस्था पर कहा- एक बिल्कुल नया अनुभव

शिरीन सेवानी ने गर्भावस्था पर कहा कि स्क्रीन पर विभिन्न भूमिकाएं निभाने के बावजूद, वास्तविक जीवन में मां बनना एक बिल्कुल नया अनुभव है

shirin sewani expecting her first baby after 3 year of marriage said on pregnancy a completely new experience - shirin sewani expecting her first baby after 3 year of marriage said on pregnancy a completely new experience
  • कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं शिरीन 
  • 2020 में पायलट उदयन सचान संग रचाई थी शादी
  • शादी के 3 साल बाद बनेंगी पहले बच्चे की मां 
Shirin Sewani Pregnancy: कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस शिरीन सेवानी के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है। एक्ट्रेस शादी के 3 साल बाद मां बनने जा रही हैं। शिरीन सेवानी, फिल्म खानधानी शफाखाना के साथ ताज महल 1989, ब्यूटी स्पॉट, एलएसवी, 16, बैकपैकर्स, देव डीडी और ओनली फॉर सिंगल्स जैसी वेब सीरीज का भी हिस्सा रही हैं।
 
अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर शिरीन ने कहा कि वह अपनी गर्भावस्था के हर मिनट को पसंद कर रही हैं। 9 दिसंबर को देहरादून में मेरी गोदभराई हुई और मैं गर्भवती होने को लेकर उत्साह और घबराहट का मिश्रण महसूस कर रही हूं। 
एक्ट्रेस ने कहा, स्क्रीन पर विभिन्न भूमिकाएं निभाने के बावजूद, वास्तविक जीवन में मां बनना एक बिल्कुल नया अनुभव है जिसका मैं इंतज़ार कर रही हूँ। मुझे हमेशा से खाना पसंद रहा है, खासकर मसालेदार और स्वादिष्ट व्यंजन, और गर्भवती होने के कारण मुझे अपनी लालसाओं को पूरा करने का सही बहाना मिल जाता है। फिलहाल, मैं छोले भटूरे जैसे व्यंजनों का आनंद ले रही हूं।
 
काम और परिवार को संभालने के बारे में बात करते हुए शिरीन कहती हैं, मैं चीजों के बारे में बहुत ज्यादा सोचती हूं, खासकर इस बारे में कि मैं काम और मातृत्व दोनों को कैसे संभालूंगी। अभिभूत होने से बचने के लिए, मैं काम और सामग्री बनाने में व्यस्त रहता हूं, जिससे मुझे चिंता करने के लिए कम समय मिलता है।
 
वह आगे कहती हैं, एक या दो महीने में मेरा बच्चा होने वाला है और जब भी मैं इसके बारे में सोचती हूं तो खुशी और उत्साह से भर जाती हूं। दोस्तों और परिवार सहित मेरे आस-पास के सभी लोग रोमांचित हैं, जिससे मेरे घर में उत्सव का माहौल बन गया है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि संभवत: मार्च में यह अच्छी खबर साझा की जाएगी और हमारे लिए त्योहारी सीजन जारी रहेगा।
 
बता दें कि शिरीन सेवानी ने साल 2020 में पायलट उदयन सचान संग शादी रचाई थी। बीते दिनों कपल ने एक पोस्ट शेयर करके शिरीन की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस को दी थी। 
 
ये भी पढ़ें
अनिर्बान दत्ता की फिल्म अनुभूति का रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर