बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mehndi Wala Ghar will premiere on Sony Entertainment Television from 23 January
Last Modified: गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (16:46 IST)

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर इस दिन से होगा 'मेहंदी वाला घर' का प्रीमियर

शो उज्जैन में रहने वाले अग्रवाल परिवार की कहानी है

Mehndi Wala Ghar will premiere on Sony Entertainment Television from 23 January - Mehndi Wala Ghar will premiere on Sony Entertainment Television from 23 January
Mehndi Wala Ghar: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द ही नया शो 'मेहंदी वाला घर' शुरू होने जा रहा है। यह शो उज्जैन में रहने वाले अग्रवाल परिवार की कहानी है। इस शो में शहजाद शेख, विभा छिब्बर, कंवरजीत पेंटल, करण मेहरा, श्रुति आनंद,रवि गोसाईं, रुशद राणा, अर्पित कपूर, आस्था चौधरी, गुन कंसारा, उष्मा राठौड़, खालिदा जान और रीमा वोहरा जैसे कलाकार है।
 
विभा छिब्बर ने बताया, जानकी सशक्त किरदार है, वो परिवार को एक साथ रखती है। मुझे जानकी जैसे किरदार निभाने में मजा आता है। आपको भारत के कई घरों में उनके जैसी महिलाएं मिल जाएंगी जो अपने परिवार की रीढ़ हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक ‘मेहंदी वाला घर’ को उसी प्यार और गर्मजोशी से अपनाएंगे जिसके साथ इसे बनाया गया है, जिससे यह सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन जाएगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @mehndiwalagharsonytv

करण मेहरा ने कहा, परिवार एक पेड़ की शाखाओं की तरह हैं, हम अलग-अलग दिशाओं में बढ़ते हैं, फिर भी हमारी जड़ें एक रहती हैं। यह मेहंदी वाला घर का सार है, जो वास्तव में मुझे पसंद आया और मेरे लिए इस शो के लिए हां कहने का सबसे बड़ा कारण बन गया। मनोज अग्रवाल का किरदार निभाना एक बेहद फायदेमंद अनुभव रहा है, जिससे मुझे इंसानी रिश्तों की उलझनों और परिवारों को एक साथ बांधने वाले मूल्यों का पता लगाने का मौका मिला है। शो की कहानी परंपरा, प्रेम और घर के सार का एक सुंदर मिश्रण है, जो इसे सभी उम्र के दर्शकों के लिए एक आकर्षक घड़ी बनाती है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @mehndiwalagharsonytv

श्रुति आनंद ने कहा, मौली सिर्फ एक किरदार से कहीं ज्यादा है।यह शो उन संबंधों का उत्सव है जो परिवारों को एक साथ बांधते हैं और मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। ऐसी प्रतिभाशाली टीम के साथ सहयोग करना प्रेरणादायक रहा है, और मुझे पूरी उम्मीद है कि मौली की यात्रा दर्शकों को पसंद आएगी, उन पर एक स्थायी असर करेगी, जैसा कि मुझ पर पड़ा है।
 
‘मेहंदी वाला घर’ 23 जनवरी 2024 को लॉन्च होगा, और हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
 
ये भी पढ़ें
शादी के 3 साल बाद मां बनने जा रहीं शिरीन सेवानी, गर्भावस्था पर कहा- एक बिल्कुल नया अनुभव