• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 isha malviya called mannara chopra bar dancer
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (12:14 IST)

Bigg Boss 17 : ईशा मालवीय ने मनारा चोपड़ा को कहा बार डांसर, एक्ट्रेस बोलीं- वे इज्जत से पैसे कमाती हैं

हाल ही में हुए टॉर्चर टास्क के बाद कंटेस्टेंट दो गुट में बंट गए हैं

bigg boss 17 isha malviya called mannara chopra bar dancer - bigg boss 17 isha malviya called mannara chopra bar dancer
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' के घर में जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। हाल ही में हुए टॉर्चर टास्क के बाद कंटेस्टेंट दो गुट में बंट गए हैं। हर कोई एक दूसरे पर इल्जाम लगाते दिख रहा है। वहीं अभी दोस्त रही मनारा चोपड़ा और ईशा मालवीय भी एक दूसरे की दुश्मन बन गई हैं।
 
लेटेस्ट एपिसोड में देखने के लिए मिला कि गार्डन एरिया में एक तरफ मुनव्वर, अभिषेक, मनारा और अरूण बैठे हुए हैं और दूसरी तरफ अंकिता, ईशा, विक्की और आयशा हैं। इस दौरान ईशा बार-बार मनारा को बोलती हैं कि वह दूसरों का हाथ पकड़कर फिनाले वीक तक पहुंची हैं। 
 
इस पर मनारा ईशा को चिढ़ाने के लिए डांस करने लगती हैं। तभी ईशा मनारा को 'बार डांसर' कह देती हैं। ईशा कहती हैं, 'ऐ बार डांसर छी।' इस पर मनारा अभिषेक से कहती हैं, 'ओ माय गॉड, ये गलत नहीं है क्या?' अभिषेक मनारा को सपोर्ट करते हुए कहते हैं, यहां ये फालतू चीजें मत बोलो। वो लोग भी मेहनत की कमाई करते हैं।' 
ईशा बोलती हैं, आप स्टैंड लेने आ रहे हैं। इसपर अभिषेक कहते हैं, मैं स्टैंड नहीं ले रहा हूं। आपको सिर्फ बता रहा हूं कि ये गलत है। 
 
वहीं मनारा कहती हैं, 'बार डांसर भी इज्जत से पैसे कमाती हैं।' मनारा के फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहे हैं। वे ईशा मालवीय के इस स्टेटमेंट के बाद अब मनारा के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर JUSTICE FOR MANNARA ट्रेंड कर रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' का टीजर रिलीज, शेल्टर होम की सच्चाई से उठेगा पर्दा