सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बना सकते हैं राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड के लोकप्रिय फिल्म निर्देशक हैं। राम गोपाल ने अब तक बॉलीवुड में कई ज्वलंत मुद्दों पर फिल्म बनाया है। बीते दिन राम गोपाल ने अपना 58वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर एक क्राइम ड्रामा फिल्म बना सकते हैं।
यह फिल्म सुशांत की मृत्यु के इर्दगिर्द हो सकती है। राम गोपाल ने कहा कि वह सुशांत मामले पर फिल्म बनाने के लिए अन्य पहलूओं पर विचार करेंगे। उनसे पूछा गया कि सुशांत मामले में जांच के दौरान कथित ड्रग ट्रायल का मामला आने से क्या वह फिल्म की अच्छी पटकथा बना पाएंगे?
इसके जवाब में निर्देशक ने कहा, यह बन भी सकता है और नहीं भी। ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिसे हम जोड़ सकते हैं। मुझे लगता है कि मैं इसे ले सकता हूं, लेकिन सावधानी के साथ।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इसके बाद इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। इसको लेकर देशभर में रिया को विरोध का सामना करना पड़ा था। इस दरमियान राम गोपाल ने रिया का समर्थन किया था।