• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut says shes got secret calls from akshay kumar praising thalaivi trailer
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (11:17 IST)

कंगना रनौट का दावा, अक्षय कुमार ने सीक्रेट कॉल कर की थी थलाइवी के ट्रेलर की तारीफ

कंगना रनौट का दावा, अक्षय कुमार ने सीक्रेट कॉल कर की थी थलाइवी के ट्रेलर की तारीफ - kangana ranaut says shes got secret calls from akshay kumar praising thalaivi trailer
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में कंगना की फिल्म 'थलाइव' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कई सेलेब्स ने भी कंगना की तारीफ की है। अब कंगना ने बताया है कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी उनकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है।
 
कंगना रनौट ने अपने ट्वीट में बताया है कि अक्षय कुमार को भी मूवी माफियाओं से डर लगता है, जिस कारण वो अदाकारा की तारीफ सबके सामने नहीं बल्कि छुपकर फोन पर करते हैं। 
 

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है, बॉलीवुड इतना डरा हुआ है कि लोग खुलकर एक-दूसरे की तारीफ भी नहीं करते हैं। मुझे सीक्रेट कॉल्स और मैसेज आते हैं। अक्षय कुमार जैसे बड़े-बड़े स्टार्स भी मेरी फिल्म थलाइवी की तारीफ छुपकर करते हैं। वो दीपिका और आलिया की फिल्मों की तरह मेरी फिल्म की तारीफ खुलकर नहीं कर पाते। अक्षय को भी मूवी माफिया से डर लगता है।
 
मुझे उम्मीद है कि हमारी इंडस्ट्री अच्छी चीजों को लेकर ऑब्जेक्टिव होगी और पॉवर-पॉलिटिक्स में नहीं पड़ेगी। मेरे राजनीतिक विचारों और आध्यात्मिकता की वजह से मुझे बुली, हैरसमेंट और अकेलेपन जैसी चीजों का सामना नहीं करना चाहिए। अगर लोग मेरे साथ ऐसा बर्ताब करेंगे तो अंत में जीत मेरी ही होगी।
 
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में जो लिखा है, उससे साफ है कि इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार भी उन लोगों से पंगा नहीं लेना चाहते हैं जो नामी बैनर चला रहे हैं। अब कंगना का ये दावा कितना सच है ये तो अक्षय कुमार ही खुद बता सकते हैं और क्या सच में उन्हें मूवी माफिया का डर है, इसका जवाब भी वह ही दे सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
क्या कोरोना की वजह से 'राधे' की रिलीज डेट भी बढ़ेगी आगे? सलमान खान ने कही यह बात