मालदीव में जमकर एंजॉय कर रहीं श्रद्धा कपूर, समंदर किनारे ब्रेकफास्ट करती आईं नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में श्रद्धा ने फिल्म 'चालबाज' के रीमेक की घोषणा की है। इस फिल्म के जरिए पहली बार श्रद्धा कपूर फिल्मी पर्दे पर डबल रोल में दिखाई देंगी। वहीं श्रद्धा कपूर इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं।
श्रद्धा मालदीव के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने बीच पर नाश्ता करते हुए एक तस्वीर शेयर करके लोगों का ध्यान खींचा है। इस तस्वीर में श्रद्धा कपूर इनफिनिटी पूल के किनारे बैठकर ब्रेकफास्ट एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं।
खुले भीगे बालों में ब्लू शॉर्ट टॉप और स्किन कलर ट्राउजर में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, 'सोल के लिए ब्रेकफास्ट...'
मालदीव वेकेशन के दौरान श्रद्धा फैंस के साथ लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं। उनकी तस्वीरों पर जमकर लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर जल्द ही 'चालबाज इन लंदन' में डबल रोल निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा वह निखिल द्विवेदी की 'नागिन' में एक इच्छाधारी नागिन की भूमिका में भी नजर आने वाली हैं। श्रद्धा दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' को लेकर भी सुर्खियों में हैं।