गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ram Charans daughter Klin Kara Konidela turns one year old upasana konidela showered love
Last Modified: गुरुवार, 20 जून 2024 (14:29 IST)

राम चरण की बेटी क्लिन कारा कोनिडेला एक साल की हुईं, उपासना ने शेयर किया खास वीडियो

Ram Charans daughter Klin Kara Konidela turns one year old upasana konidela showered love - Ram Charans daughter Klin Kara Konidela turns one year old upasana konidela showered love
Klin Kara Konidela Birthday: ग्लोबल स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी की बेटी क्लिन कारा कोनिडेला 20 जून को एक साल की हो गई हैं। राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पहली बार 20 जून 2023 को पेरेंट्स बने थे। 
 
राम चरण के पिता बनने के बाद उनकी फैमिली और फैंस के बीच का जश्न देखने लायक था। मेगास्टार फैमिली ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा है। आज क्लिन कारा कोनिडेला के एक साल होने के अवसर पर उपासना अपनी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी एक्सपीरियंस को फैंस के साथ साझा किया है। 
 
आरआरआर स्टार राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी ने क्लिन कारा कोनिडेला के पहले जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में राम चरण, उपासना और उनके पेरेंट्स के साथ-साथ मेगास्टार चिरंजीवी ने घर में पहली पोती आने पर अपना रिएक्शन बताया गया है।
 
बता दें, राम चरण ने कहा कि उनकी पत्नी के साथ जिंदगी के अबतक के 11 साल बेहद शानदार रहे और पेरेंट्स बनने की खुशी अब तक की सबसे बड़ी खुशी है। उपासना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर कर कहा कि मैं डर भी रही थी और मुझे खुशी थी कि हमारे घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है और उसके आने के बाद जिंदगी कम्पलीट हो गई। 
 
इस वीडियो में क्लिन कारा कोनिडेला के नामकरण भी झलक भी देखने को मिली। बता दें, इन सभी अपना एक्सपीरियंस उस क्षण में शेयर किया गया था, जब उपासना लेबर रूम में थी और मेगास्टार फैमिली लेबर रूम के बाहर बेबी के आने का इंतजार कर रही थी। 
 
वर्क फ्रंट के बात करें तो रामचरण अपनी आगामी फिल्में RC16 और RC17 के अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में हैं। RC16 में उनके साथ जाह्नवी कपूर नज़र आएँगी और RC17 की एक्ट्रेस अभी फाइनल नहीं है, और गेम चेंजर का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। 
ये भी पढ़ें
Panchayat 3 ने दो हफ्ते में बना डाला रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन ओरिजिनल सीरीज