शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone flaunts baby bump in black bodycon dress photos goes viral
Last Modified: गुरुवार, 20 जून 2024 (10:59 IST)

ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

deepika padukone flaunts baby bump in black bodycon dress photos goes viral - deepika padukone flaunts baby bump in black bodycon dress photos goes viral
Deepika Padukone latest photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। हालांकि दीपिका को अपने बेबी बंप को लेकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। कई लोगों ने कहा कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी का नाटक कर रही हैं। वहीं कई ने उनके बेबी बंप को फेक तक बता दिया।
 
लेकिन अब दीपिका पादुकोण ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर ब्लैक कलर की ड्रेस में कुछ तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। 
दीपिका पादुकोण का यह हॉट लुक उनकी अपकमिंग मूवी 'कल्कि 2898 एडी' के एक इवेंट के दौरान का है। ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में दीपिका बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में दीपिका का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। 
 
इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'बस बहुत हो गया। मुझे भूख लगी है।' दीपिका के कैप्शन से साफ है कि उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दे दिया है, जो उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे थे। 
 
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने 29 फरवरी 2024 को अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। एक्ट्रेस सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
रिमी सेन संग खास दोस्त ने की थी करोड़ों की धोखाधड़ी, अब सीआईडी करेगी मामले की जांच