मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ahead of wedding with zaheer iqbal sonakshi sinha mother poonam and brother luv unfollow her on instagram
Last Modified: बुधवार, 19 जून 2024 (16:00 IST)

सोनाक्षी सिन्हा की जहीर संग शादी से मां पूनम और भाई लव नाराज, इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो!

ahead of wedding with zaheer iqbal sonakshi sinha mother poonam and brother luv unfollow her on instagram - ahead of wedding with zaheer iqbal sonakshi sinha mother poonam and brother luv unfollow her on instagram
Sonakshi Sinha wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं। दोनों रजिस्टर मैरिज करने वाले हैं। कई सेलेब्स सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबर को कंफर्म कर चुके हैं। हालांकि सोनाक्षी की शादी से उनका परिवार नाराज बताया जा रहा है। 
 
खबरों के अनुसार सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा इस बात से नाराज हैं कि एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी वेडिंग प्लानिंग के बारे में पहले से नहीं बताया। अब एक और खबर आ रही है कि सोनाक्षी की शादी से उनकी मां पूनम सिन्हा और भाई लव भी नाराज है। 
 
एक 'रेडिट' पोस्ट में दावा किया गया है कि सोनाक्षी की मां और उनके भाई ने एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। एक्ट्रेस की शादी के कुछ दिन पहले सामने आई इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। 
 
वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया गया है कि सोनाक्षी की मां और भाई लव सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो नहीं करते हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि वे पहले सोनाक्षी को फॉलो करते थे या नहीं, लेकिन वह वर्तमान में उनके फॉलोअर्स की लिस्ट में नहीं हैं।
 
इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट करके कई तरह के कयास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि मां और एक भाई इस शादी से खुश नहीं हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'अगर ऐसा है तो यह दुखद है। मुझे उम्मीद है कि सोनाक्षी और उनके बॉयफ्रेंड की शादी लंबी और खुशहाल रहेगी।'
 
बता दें कि बीते दिनों बहन सोनाक्षी की शादी को लेकर लव सिन्हा ने ईटाइम्स को कहा था, मैं इस समय मुंबई से बाहर हूं और अगर यह पब्लिश न्यूज के बारे में है, तो इस मामले में मेरा कोई कमेंट या भागीदारी नहीं है।
ये भी पढ़ें
फिल्म शर्माजी की बेटी का ट्रेलर रिलीज, दिखी आम महिलाओं की जिंदगी की कहानी