सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakul preet singh pavail gulati film i love you trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 8 जून 2023 (17:08 IST)

रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक थ्रिलर 'आई लव यू' का ट्रेलर हुआ रिलीज

रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक थ्रिलर 'आई लव यू' का ट्रेलर हुआ रिलीज | rakul preet singh pavail gulati film i love you trailer out
i love you trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द ही ‍रोमांटिक थ्रिलर 'आई लव यू' में पावेल गुलाटी के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का 16 जून को जियो सिनेमा पर डायरेक्ट-टू-डिजिटल प्रीमियर होगा। हाल ही में 'आई लव यू' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और किरण कुमार भी अहम किरदार में हैं।
 
1 मिनट 1 सेकेंड का ट्रेलर काफी सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है। ट्रेलर में रकुल प्रीत सिंह और पावेल गुलाटी की लव स्टोरी दिखाई गई है। लेकिन ये लव स्टोरी अचानक ऐसा टर्न लेती है जिसे देखने किसी को भी शॉक लग सकता है। 
 
रकुल प्रीत सिंह ने इस फिल्म के बारे में अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि ‘आई लव यू’ मेरी अब तक की किसी भी अन्य फिल्म से अलग है क्योंकि इसकी कहानी में ड्रामा, सस्पेंस और थ्रिलर के साथ-साथ प्यार, बदला और विश्वासघात का मिश्रण है।
 
फिल्म के निर्देशक निखिल महाजन, जिन्हें उनकी 2022 की मराठी फिल्म गोदावरी के लिए कई पुरस्कार प्राप्त हुआ है और अब हिंदी फिल्म में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, मैंने कुछ वास्तविक घटनाओं से प्रेरणा लेकर इसकी कहानी पर काम किया है और वर्तमान समय में रिश्तों के आधार पर फिल्म को रोमांटिक थ्रिलर का नाटकीय रूप प्रदान किया है। 
 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत आई लव यू एक एथेना एंड द वर्मिलियन वल्र्ड प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है, जिसे प्रफिल्म निमार्ता निखिल महाजन ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म ज्योति देशपांडे, सुनीर खेत्रपाल और गौरव बोस द्वारा निर्मित है। फिल्म आई लव यू 16 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो ने लॉन्च किया 'जी करदा' का म्यूजिक एल्बम