शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen brother rajeev sen and charu asopa are officially divorced
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 8 जून 2023 (16:16 IST)

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन का हुआ तलाक, चारु असोपा से ऑफिशियल हुए अलग

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन का हुआ तलाक, चारु असोपा से ऑफिशियल हुए अलग | sushmita sen brother rajeev sen and charu asopa are officially divorced
rajeev sen divorced: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। राजीव और उनकी पत्नी चारु असोपा के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी। जिसके बाद दोनों अलग हो गए। हालांकि उन्होंने अपनी बेटी के लिए एक बार फिर साथ रहने का फैसला भी किया था। लेकिन जल्द ही चारु और राजीव फिर अलग हो गए।
 
अब राजीव सेन और चारु असोपा का ऑफिशियल तलाक हो गया है। 8 जून 2023 को उनके तलाक की अंतिम सुनवाई थी और अब उनका तलाक हो चुका है। पिछले साल इस कपल ने कानूनी रूप से अलग होने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी।  
 
राजीव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चारु संग एक फोटो शेयर कर अपने तलाक की पुष्टि की। इसके साथ उन्होंने लिखा, कोई अलविदा नहीं है। बस दो लोग जो बस एक-दूसरे को होल्ड नहीं पाए। प्यार बना रहेगा। हम हमेशा अपनी बेटी के लिए मां और पिता बने रहेंगे।
 
इससे पहले 'ईटाइम्स' के साथ बातचीत के दौरान चारु ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी ज़ियाना की को-पैरेंटिंग करने का रास्ता ढूंढ लिया है। उन्होंने कहा था, ज़ियाना, राजीव और मेरी ज़िम्मेदारी है और वह हमारी बच्ची है। राजीव जब चाहे उससे मिल सकते हैं। वह चाहती हैं कि उनकी बेटी अपने माता-पिता को एक-दूसरे का सम्मान करते हुए देखे।
 
बता दें कि राजीव सेन और चारु असोपा ने साल 2019 में शादी रचाई थी। चारु असोपा जहां एक एक्ट्रेस हैं। वहीं राजीव सेन एक बिजनेसमैन और कंटेंट क्रिएटर है। शादी के दो साल बाद 1 नवंबर 2021 को यह कपल एक बेटी ज़ियाना के माता-पिता बने थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
राजेश खन्ना के लिए डिंपल कपाड़िया ने ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर