रविवार, 1 अक्टूबर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas film adipurush got u certificate from censor board
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: गुरुवार, 8 जून 2023 (16:01 IST)

'आदिपुरुष' को सेंसर बोर्ड से मिला 'यू' सर्टिफिकेट, इतनी है फिल्म की लंबाई

film adipurush: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया है। वहीं ‍यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब 'आदिपुरुष' को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट भी मिल गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू सर्टिफिकेट दिया है। 
 
मेकर्स ने अनाउंस किया है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने ऑफिशियली इसे यू सर्टिफिकेट दे दिया है। हिंदी भाषा में फिल्म का रन टाइम 179 मिनट (2 घंटे 59 मिनट) है। यू-सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म को हर उम्र के लोग देख  सकते हैं। इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है।
 
फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और यूवी क्रिएशंस के रेट्रोफाइल्स, प्रमोद और वामसी के राजेश नायर द्वारा निर्मित है। 'आदिपुरुष' को अब तक की सबसे महंगी इंडियन फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। 
 
एपिक रामायण पर बेस्ड इस मायथलॉजिकल ड्रामा में प्रभास, कृति सेनन, प्रभास, सैफ अली खान, सनी सिंह सहित कई कलाकारों ने अहम रोल निभाया है। फिल्म का म्यूजिक चित बलहारा और अंकित बल्हारा द्वारा बनाया गया है, इसका साउंडट्रैक अजय अतुल और सचेत परंपरा ने कंपोज किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन का हुआ तलाक, चारु असोपा से ऑफिशियल हुए अलग