'स्त्री' और 'लुका छुपी' के बाद दिनेश विजान एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फिल्म 'हम दो हमारे दो' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति सेनन की जोड़ी नजर आने वाली हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर और एक गाना रिलीज हुआ था।
वहीं अब 'हम दो हमारे दो' का एक और गाना 'कमली' रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक गाने में राजकुमार राव और कृति सेनन की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने को जुबिन नौटियाल, दिव्या कुमार ने गया है और सचिन-जिगर ने कंपोज किया है।
गाने में शादी समारोह और सगाई के खूबसूरत सीन नजर आ रहे हैं। गाने में दिखाया गया है कि राजकुमार और कृति दोनों किस तरह एक-दूसरे के करीब आते हैं और प्यार में खो जाते हैं।

इस फिल्म कहानी एक नए कांसेप्ट पर आधारित है। माता-पिता अक्सर बच्चों को गोद लेते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन इस फिल्म में माता-पिता को गोद लेते दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया जाएगा की राजकुमार कृति से शादी करने के लिए माता-पिता को गोद लेते हैं। इसके बाद उन्हें किस-किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।