गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Sunny Leone, One Mic Stand2, Stand up comedy
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (14:29 IST)

स्टैंडअप कॉमेडी एक फैशन शो के दौरान रैंप पर गिरने से ज्यादा डरावना : सनी लियोनी

वन माइक स्टैंड सीजन 2 का सनी लियोनी हिस्सा हैं। यह उनके लिए एक अलग और अनूठा अनुभव है। इसी बात को साझा किया है सनी लियोनी ने।

स्टैंडअप कॉमेडी एक फैशन शो के दौरान रैंप पर गिरने से ज्यादा डरावना : सनी लियोनी - Sunny Leone, One Mic Stand2, Stand up comedy
'वन माइक स्टैंड सीजन 2' अब बस कुछ ही दिन दूर है। दोगुनी मस्ती, चुटकुलों और दोगुनी स्टार पॉवर की पेशकश के साथ यह शो चर्चा में है। यहाँ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध लोग एक छत के नीचे आएंगे और स्टैंडअप कॉमेडी में हाथ आजमाएंगे। इस बहुचर्चित शो का ट्रेलर बीते शुक्रवार को रिलीज किया गया था। इस शो में कई जाने-माने कॉमेडियन शामिल हैं, जिन्होंने विभिन्न बैकग्राउंड से कुछ सबसे प्रतिभाशाली लोगों को मेंटर किया है। सनी लियोनी, जो बी-टाउन का एक प्रमुख हिस्सा हैं, उन्होंने बी-टाउन में कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और अब स्टैंडअप कॉमेडी में हाथ आजमाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसके बारे में उन्होंने अपनी फीलिंग्स साझा की हैं। 

मौका मिला तो बाज की तरह झपट लिया 
मुझे स्टैंड अप कॉमेडी पसंद है। मैंने यहां और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई शो देखे हैं। किसी कॉमेडियन को स्टेज पर परफॉर्म करते देखना इतना आसान और स्वाभाविक लगता है, लेकिन असल में दर्शकों से जुड़ना और उन्हें हर जोक पर हँसाना बहुत  मुश्किल है। यह एक ऐसी चीज है जिसे मैंने बहुत करीब से सीखा है। एक कलाकार के रूप में, मैं हमेशा नई चीजों की कोशिश करना चाहती हूं और दर्शकों को अपनी स्किल्स एक से अधिक तरीके दिखाना चाहती हूं, इसलिए जब मुझे वन माइक स्टैंड 2 पर आने का मौका मिला तो मैंने इसे बाज की तरह झपट लिया।

लाइव परफॉर्म करने का रोमांच 
मैं हमेशा अपने प्रशंसकों और अपने दर्शकों को अपने अलग-अलग पक्षों को दिखाने की कोशिश करती हूं, यही वजह है कि मैं इस शो की ओर तुरंत आकर्षित हो गई। मैंने वन माइक स्टैंड के पिछले सीज़न का भरपूर आनंद लिया था, मुझे लगा कि यह प्रफुल्लित करने वाला है, सेलिब्रिटी मेहमानों ने जो पेश किया यह अद्भुत था, इसलिए उस स्तर से मेल खाने का दबाव था। मुझे लंबे डायलॉग याद रखने और उन्हें डिलीवर करने की आदत है, लेकिन लाइव परफॉर्म करने का अपना ही रोमांच होता है।
Photo : Instagram

मेरा सबसे बड़ा डर 
स्टैंडअप कॉमेडी एक फैशन शो के दौरान रैंप पर गिरने से ज्यादा डरावना होता है, एक जोक क्रैक करना और उस पर कोई हंसे भी ना, यही मेरा सबसे बड़ा डर था। मुझे कहना होगा, मैंने खुद पर एक या दो चुटकुला लेना सीखा और अपने आस-पास की दुनिया को हल्के-फुल्के नजरिये से देखा। मुझे नीति के साथ सहयोग करने की खुशी है, वह हर चीज पर एक नया और स्वाभाविक नज़रिया साझा करती है। महिलाओं के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है क्योंकि आप एक-दूसरे के नजरिए और अनुभवों को समझते हैं जैसे कोई और नहीं समझ सकता।

करण जौहर, सनी लियोनी, रफ्तार, चेतन भगत जैसे सेलिब्रिटीज होंगे हिस्सा 
'वन माइक स्टैंड' अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ है। करण जौहर, सनी लियोनी, रफ्तार और फेय डिसूजा सहित अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ चेतन भगत की विशेषता वाले इस शो का प्रीमियर 22 अक्टूबर को होगा। इस शो की मेजबानी सपन वर्मा करेंगे और भाग लेने वाली हस्तियों को सुमिखी सुरेश, समय रैना, नीति पलटा, अतुल खत्री और अबीश मैथ्यू सहित कॉमेडियन द्वारा मेंटोर किया जाएगा।