मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. freida pinto flaunts baby bump in white monokini
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (12:09 IST)

व्हाइट मोनोकिनी में फ्रीडा पिंटो ने फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, बिन शादी के बनने वाली हैं मां

Freida Pinto
फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो जल्द ही बिना शादी के मां बनने वाली हैं। फ्रीडा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अपना बेबीबंप फ्लॉन्ट करते हुए व्हाइट मोनोकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की है। 
इन तस्वीरों में फ्रीडा पिंटो पानी के अंदर पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में फ्रीडा बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। वे बार्टन स्प्रिंग्स पूल में पत्थरों पर लेटे और पानी के बीच खड़े होकर पोज दे रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फ्रीडा ने लिखा, वाह! मेरे पास ये कितना बेहतर साल रहा है और सीखने में काफी प्रोग्रेस हुई। मैं शांति, अनुग्रह, कृतज्ञता और खुले दिमाग के साथ इस जीवन के इस नए एपिसोड में जाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मेरा दिल इस नए जीवन के लिए प्यार और उम्मीदों के साथ धड़कता है। मुझे प्यार, समर्थन और जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद।
बता दें कि फ्रीडा पिंटो ने करीब 6 साल तक देव पटेल को डेट किया था। फिल्म स्लमडॉग मिलियेनर की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। जिस वक्त वह एक दूसरे को डेट कर रहे थे, तब फ्रीडा 30 साल की और देव 24 साल के थे। साल 2014 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
फ्रीडा पिंटो इस समय फोटोग्राफर कोरी ट्रान संग रिलेशनशिप में हैं। कोरी संग उनकी सगाई भी हो चुकी है। भारत में जन्मीं फ्रीडा कई सारी हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 


ये भी पढ़ें
फनी जोक : करवा चौथ पर एक पति की ख्वाहिश