गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. drugs case aryan khans bail plea will be decided today
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (11:00 IST)

ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत याचिका पर कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत याचिका पर कोर्ट आज सुनाएगी फैसला - drugs case aryan khans bail plea will be decided today
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। आर्यन की जमानत याचिका पर मुंबई की विशेष एनडीपीएस कोर्ट आज यानी 20 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने 14 अक्टूर को वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

 
खबरों के अनुसार आर्यन के वकील अमित देसाई ने सुनवाई के दौरान कहा था कि आर्यन के फोन में कोई रेव पार्टी का ज़िक्र नहीं है। जॉइंट पोसेशन पर आज चर्चा नहीं करना है। मैं नहीं मानता कि यह जॉइंट पोसेशन है, लेकिन फिर भी मैं मान लेता हूं। अगर ऐसा है भी, तो भी यह ट्रायल का मुद्दा है।
 
उन्होंने कहा, आर्यन बहुत साल तक विदेश में थे, जहां कई चीज़ें लीगल हैं। यह भी हो सकता है कि वहां के लोग किसी और चीज़ की बात कर रहे हैं, जिसमें आर्यन भी शामिल है।
 
बता दें कि आर्यन का केस सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे। अब आर्यन का केस सतीश मानशिंदे की जगह वकील अमित देसाई लड़ेंगे। अमित देसाई एक क्रिमिनल लॉयर हैं। आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान नहीं, टॉम क्रूज थे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लिए पहली पसंद