शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao and kriti sanon to appear in a comedy film
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (15:46 IST)

कृति सेनन के साथ कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं राजकुमार राव

कृति सेनन के साथ कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं राजकुमार राव - rajkummar rao and kriti sanon to appear in a comedy film
कोरोनावायरस की वजह से बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट पर विराम लग गया था। अब स्थितियां सामान्य होने के बाद फिल्म निर्माता अपने आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि एक्टर राजकुमार राव और कृति सेनन एक फैमिली कॉमेडी फिल्म में साथ दिखने वाले हैं।

 
निर्माता दिनेश विजान और महावीर जैन साथ मिलकर एक कॉमेडी फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। फिल्म में राजकुमार और कृति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक, फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा में परेश रावल, रत्ना पाठक शाह, अपारशक्ति खुराना जैसे बॉलीवुड के कलाकार नजर आ सकते हैं।
 
फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों की मानें तो फिल्म में कलाकारों को बिल्कुल अलग अवतार में देखा जाएगा। फिल्म को अभिषेक जैन निर्देशित करेंगे। अभिषेक गुजराती फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और यह उनकी पहली हिन्दी फिल्म होगी।
 
खबरों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए निर्माता महावीर और दिनेश वैष्णोदेवी मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
 
फिल्म को लेकर महावीर ने कहा, हम मैडॉक फिल्म्स के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने के लिए रोमांचित हैं। हमें यकीन है कि दर्शकों ने पहले कभी ऐसी फिल्म नहीं देखी होगी। फिल्म एक फैमिली कॉमेडी पर आधारित होगी। हम इसे वर्तमान परिदृश्य के हिसाब से बनाने जा रहे हैं। हमारे पास शानदार कलाकार और प्रतिभाशाली क्रू-मेंबर्स हैं।
 
इससे पहले राजकुमार और कृति बरेली की बर्फी और राब्ता में साथ काम कर चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों ने इनके अभिनय को काफी सराहा गया था और फिल्में भी सफल हुई थी। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट बोलीं- पहली बागी राजपूत महिला हूं, 15 साल की उम्र में भागी थी