शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fire breaks out on the sets of show pandya store
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (15:29 IST)

टीवी शो 'पांड्या स्टोर' के सेट पर लगी आग, हुआ बड़ा नुकसान

टीवी शो 'पांड्या स्टोर' के सेट पर लगी आग, हुआ बड़ा नुकसान - fire breaks out on the sets of show pandya store
स्टार प्लस का शो 'पांड्या स्टोर' 1 महीने पहले ही ऑन एयर हुआ था और शो को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल भी रहा था। इसी बीच शो को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, पांड्या स्टोर के सेट पर आग लग गई है, जिसमें भारी नुकसान हुआ है।

 
ये हादसा सुबह 2.30 बजे के आस-पास हुआ। शो की एक्ट्रेस कृतिका देसाई ने सोशल मीडिया पर सेट का वीडियो शेयर किया था, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया। अच्छी बात ये है कि किसी को चोट नहीं लगी। हालांकि कई चीजों का नुकसान हुआ है।
 
आग कैसे लगी इसकी वजह भी अभी तक पता नहीं चल पाई है। इस हादसे से शो की पूरी टीम सदमे में है और फिलहाल इसकी शूटिंग रोक दी गई है। बता दें कि पांड्या स्टोर स्टार विजय की तमिल सीरीज पांडियन स्टोर्स का रीमेक है। इसमें शाइनी दोशी और किंशुक महाजन लीड रोल में हैं।
 
शो की बात करें तो इसमें पांड्या परिवार के लिए पांड्या स्टोर सब कुछ है। पिता के निधन के बाद गौतम पंड्या (किंशुक महाजन) को अपनी मां के बीमार होने के कारण स्टोर की जिम्मेदारी लेनी पड़ती है। गौतम एक बहुत ही सरल व्यक्ति हैं जो किसी भी तरह की नौकरी करने के लिए शिक्षित हैं, लेकिन उनके पिता की मृत्यु के बाद उनके लिए स्टोर ज्यादा मायने रखता है।
 
ये भी पढ़ें
कृति सेनन के साथ कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं राजकुमार राव