• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajinikanth returned to india from the usa after health checkup
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (17:31 IST)

हेल्थ चेकअप करवाकर भारत लौटे रजनीकांत, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

हेल्थ चेकअप करवाकर भारत लौटे रजनीकांत, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत - rajinikanth returned to india from the usa after health checkup
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत हेल्थ चेकअप करवाकर भारत लौट आए हैं। वह पिछले महीने अपने परिवार के साथ अमेरिका गए थे। बीते दिन उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके फैंस की भीड़ जमा हो गई।

 
रजनीकांत की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक वीडियो में वह भारी सिक्‍योरिटी के बीच एयरपोर्ट के बाहर आते दिख रहे हैं और फैंस उनके नाम के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान एक्‍टर ने भी फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन स्‍वीकार किया।
 
बता दें कि रजनीकांत बीते महीने 18 जून को अपनी बेटी ऐश्वर्या और पत्नी के साथ अपने वार्षिक हेल्थ चेकअप के लिए अमेरिका गए थे। वह हर साल अमेरिका अपना चेकअप करवाने के लिए जाते हैं। पिछले साल कोरोनावायरस की वजह से वह नहीं जा पाए थे।
 
गौरतलब है कि रजनीकांत ने हाल ही में अपनी फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका जाने का निर्णय लिया। रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
'राधेश्याम' में दमदार परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी पूजा हेगड़े, प्रभास के साथ करेंगी धमाका