सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajinikanth praises ranveer singh film 83
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (16:19 IST)

रजनीकांत को पसंद आई रणवीर सिह की '83', तारीफ में कही यह बात

Rajinikanth
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म '83' को दर्शकों के साथ-साथ ‍िफल्म क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। अब दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने फिल्म '83' की तारीफ की है।

 
कबीर खान के निर्देशन में बनीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की '83' हाल ही में रिलीज हुई है। रजनीकांत ने '83' देखने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रणवीर सिंह और '83' की जमकर तारीफ की है।
 
रजनीकांत ने लिखा, 83, वाह क्या शानदार मूवी है। फिल्ममेकर कबीर खान, कपिल देव, रणवीर सिंह और कलाकारों समेत क्रू मेंबर्स को बहुत-बहुत बधाई।
 
गौरतलब है कि फिल्म '83' वर्ष 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है। कपिल देव ने देश को पहली बार वर्ल्ड कप का तोहफा दिया था। रणवीर सिंह फिल्म में कपिल के किरदार में हैं। फिल्म में दीपिका ने कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका निभाई है।
 
ये भी पढ़ें
'अतरंगी रे' देखने के बाद ऐसा था सारा अली खान के माता-पिता का रिएक्शन