मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raj kundra writes letter to cbi and seeking justice in pornography case
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 30 सितम्बर 2022 (16:55 IST)

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा ने सीबीआई को लिखा पत्र, बोले- मुझे फंसाया गया...

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा ने सीबीआई को लिखा पत्र, बोले- मुझे फंसाया गया... | raj kundra writes letter to cbi and seeking justice in pornography case
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बीते दिनों पोर्नोग्राफी केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं अब इस मामले में राज कुद्रा ने खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने सीबीआई को एक पत्र लिख इस मामले की जांच करने की मांग भी की है।

 
अपने पत्र में राज कुंद्रा ने दावा किया कि एक बड़े बिजनेसमैन ने व्यावसायिक प्रतिस्पर्द्धा की वजह से मुंबई पुलिस को उनके पीछे लगाया और साजिश करके गिरफ्तार करवाया। पत्र में राज कुंद्रा ने कुछ बड़े पुलिस अधिकारियों के नाम भी लिए हैं। 
 
उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। राज कुंद्रा ने कहा, पोर्न फिल्में बनाने से जुड़े किसी भी केस से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मूल चार्जशीट में मेरा नाम नहीं था, लेकिन बावजूद इसके मेरा नाम इस केस में खींचा गया। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने मेरे खिलाफ कार्रवाई के लिए गवाहों पर जबरन दबाव बनाया।
 
राज कुंद्रा ने अपने प‍त्र में दावा किया कि अश्लील फिल्म बनाने और इससे जुड़े किसी भी आरोपी से उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।

Edited by : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
खास अंदाज में सेलिब्रेट होगा अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन, दिखाई जाएगी 11 ब्लॉकबस्टर फिल्में