खास अंदाज में सेलिब्रेट होगा अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन, दिखाई जाएगी 11 ब्लॉकबस्टर फिल्में
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। इस उम्र में भी अमिताभ बड़े पर्दे पर एक्टिव हैं। इस साल 11 अक्टूबर को बिग बी अपना 80 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को खास बनाने के लिए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने एक खास प्लानिंग की है। बिग के जन्मदिन के मौके पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चार दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है।
महोत्सव के दौरान अमिताभ बच्चन की 11 ब्लॉकबस्टर फिल्में भारत के 17 शहरों के पीवीआर सिनेमा में 22 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। जिन फिल्मों का प्रीमियर होगा उनमें डॉन, काला पत्थर, कालिया, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, नमक हलाल, अभिमान, दीवार, मिली, सत्ते पे सत्ता और चुपके चुपके का नाम शामिल है।
इतना ही नहीं मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा में अमिताभ बच्चन की यादगार वस्तुओं की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसका आयोजन एसएमएम औसाजा द्वारा किया जाएगा।