Raima Sen के टॉपलेस फोटोशूट ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, तस्वीरें वायरल
हिन्दी और बंगाली सिनेमा में अपनी हुस्न का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस राइमा सेन इन दिनों अपने फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है। राइमा सेन ने टॉपलेस बोल्ड फोटोशूट करवाया है।
तस्वीरों में राइमा का बोल्ड अंदाज हर किसी को उनकी ओर आकर्षित करने वाला है। इन फोटोज को देखने के बाद उनके फैंस खुद को इसे लाइक करने से रोक नहीं सकते।
तस्वीरों में वो अपनी परफेक्ट बैक और फिगर फ्लांट करती नजर आ रही हैं। राइमा सेन कपड़ा पकड़े नजर आ रही हैं और उन्होंने जींस पहनी हुई है। खुल बालों में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।
राइमा अक्सर अपने आई मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं, मगर इस बार सिंपल काजल क्लैड आईज और न्यूड शेड लिपकलर के साथ उन्होंने फ्लॉलेस बेस मेकअप का इस्तेमाल किया है।
राइमा सेन ने अपनी तस्वीरों के साथ कोई कैप्शन नहीं दिया है लेकिन फैंस ने पोस्ट पर खूब कॉमेंट किए हैं। यह पहली बार नहीं जब राइमा सेन ने अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई हो। इससे पहले भी कई बार ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं।
राइमा के वर्कफ्रंट की तो, वो साल 2018 में फिल्म वोडका डायरीज में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है जिसमें जी5 की ब्लैक विडोज, फॉरबिडन लव और मेहमान जैसी सीरीज शामिल हैं।
राइमा की हाल ही में वेब सीरीज द लास्ट आवर में नजर आईं। इस वेब सीरीज में उनके साथ संजय कपूर थे। राइमा सेन इन दिनों फिल्मों के अलावा वेब सीरीज पर फोकस कर रही हैं।