रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty house get sanitised after her family rcovers from coronavirus
Written By
Last Modified: रविवार, 23 मई 2021 (12:09 IST)

Shilpa Shetty के परिवार ने कोरोना को दी मात, एक्ट्रेस ने घर को कराया सैनिटाइज

Shilpa Shetty के परिवार ने कोरोना को दी मात, एक्ट्रेस ने घर को कराया सैनिटाइज - shilpa shetty house get sanitised after her family rcovers from coronavirus
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बीते दिनों काफी बुरे दौर से गुजरीं। एक्ट्रेस का पूरा परिवार कोरोनावायरस के चपेट में आ गया था। उनकी एक साल की बेटी और 9 साल का बेटा भी इस वायरस का शिकार हुए थे। अब शिल्पा के पूरे परिवार ने कोरोना को मात दे दी है।

 
शिल्पा का पूरा परिवार कोरोना से रिकवर हो चुका है तो उन्होंने अपने घर को सैनिटाइज करवाया है। शिल्पा के घर का सैनिटाइजेशन वीडियो सामने आया है।
 
शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर घर को सैनिटाइज करने का वीडियो साझा किया है। इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'सैनिटाइजेशन पोस्ट कोविड रिकवरी।' वीडियो में देखा जा सकता है कि पीपीई किट में दो शख्स उनके घर को सैनिटाइज कर रहे हैं। 
 
बता दें शिल्पा ने पिछले दिनों पोस्ट साझा कर बताया था कि उनके पति राज कुंद्रा, बेटा वियान, बेटी समिशा, उनकी मां कोरोना की चपेट में आ गए थे। सभी लोग होम आइसोलेशन में अपने कमरे में थे। वहीं शिल्पा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 
 
ये भी पढ़ें
Kriti Sanon ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 7 साल, जल्द नजर आने वाली है 7 बिग बजट फिल्मों में