नाक की सर्जरी के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं प्रियंका चोपड़ा, तीन फिल्मों से कर दिया गया था बाहर
प्रियंका ने 2000 में नाक की सर्जरी करवाई थी
सर्जरी के बाद बदल गया था प्रियंका का चेहरा
इस वजह से तीन फिल्मों से बाहर हो गई थीं एक्ट्रेस
priyanka chopra nose surgery : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में प्रियंका जमकर एक्शन करती नजर आ रही हैं। सीरीज के प्रमोशन के दौरान प्रियंका अपने करियर से जुड़े कई खुलासे भी करते नजर आ रही हैं। वहीं अब प्रियंका ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी नाक की सर्जरी और डिप्रेशन को लेकर बात की है।
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि सर्जरी की वजह से उन्हें तीन बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ गया था, जिसके चलते वह डिप्रेशन में आ गई थीं। यह उनके करियर का डार्क फेज था। The Howard Stern शो में प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया है। अब कई बातें शेयर की है।
प्रियंका चोपड़ा ने कहा- नाक में कुछ परेशानी होने लगी थी, जिसके बाद डॉक्टर को दिखाया। इसके बाद पता चला कि नाक के अंदर टीश्यू बढ़ गए हैं और सर्जरी करनी होगी। सर्जरी तो हुई, लेकिन उसमें कुछ गड़बड़ी हो गई और मेरी नाक का ब्रिज शेव हो गया। सर्जरी के बाद मेरा चेहरा एकदम अलग सा दिखने लगा था।
प्रियंका ने बताया कि इस वजह से उन्हें तीन फिल्मों से भी बाहर कर दिया गया। फिल्मों से बाहर होने के बाद उन्हें लगा कि करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। प्रियंका इसकी वजह से काफी परेशान थीं और डिप्रेशन में चली गईं। प्रियंका के पिता ने उन्हें इस बुरे वक्त से निकलने में उनका साथ दिया था।
एक्ट्रेस ने कहा, यह चीजें हुईं, मेरा चेहरा बदल गया और मैं गहरे, बहुत गहरे डिप्रेशन में चली गई। तीन फिल्मों से बाहर कर दिया गया, मैं डर गई थी लेकिन मेरे डैड ने कहा, 'मैं तुम्हारे साथ उस कमरे में रहूंगा।' उन्होंने मुझे करेक्टिव सर्जरी करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में सर्जरी करवाई थी। इस सर्जरी ने उनका पूरा लुक ही बदल कर रख दिया था। प्रियंका ने बताया था कि उन्होंने इस हादसे की वजह से अजय देवगन और दिलीप कुमार स्टारर फिल्म 'असर' से रिप्लेस कर दिया गया था। उन्हें कई आर्टिकल्स में 'प्लास्टिक चोपड़ा' भी कहा गया था। जिसकी वजह से उनके करियर पर बुरा असर पड़ा।