गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. parineeti chopra raghav chaddha watch ipl match fans shout bhabhi jindabad video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 4 मई 2023 (10:54 IST)

राघव चड्ढा के साथ आईपीएल मैच देखने पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, स्टेडियम में लगे 'भाभी जिंदाबाद' के नारे

राघव चड्ढा के साथ आईपीएल मैच देखने पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, स्टेडियम में लगे 'भाभी जिंदाबाद' के नारे | parineeti chopra raghav chaddha watch ipl match fans shout bhabhi jindabad video goes viral
  • परिणीति और राघव अक्सर साथ में स्पॉट होते रहते हैं 
  • दोनों मोहाली में आईपीएल का मैच देखने पहुंचे थे
  • जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है कपल 
raghav chadha parineeti chopra video : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस जल्द ही आम आदमी पार्टी के सासंद राघव चड्ढा संग सगाई करने वाली हैं। भले ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बारे में मीडिया के सामने खुलकर कुछ नहीं कहा हो, लेकिन यह कपल अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करता हुआ नजर आता है। 
 
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी की खबरों के बीच हाल ही में मोहाली के स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने पहुंचे। दोनों को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच साथ में एंजॉय करते हुए देखा गया। परिणीति और राघव के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
 
वायरल हो रहे वीडियो में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा दोनों ही ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों अपनी टीम के अन्य लोगों के साथ खड़े हुए हैं। वहीं वीडियो में फैंस 'परिणीति भाभी जिंदाबाद' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। 
 
परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की खबरों सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि शादी के सवाल पर परिणीति और राघव दोनों ही मीडिया के सामने गोलमोल जवाब देते नजर आते हैं। लेकिन वह इस बात से इंकार भी नहीं करते हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'छत्रपति' के हिंदी रीमेक में विलेन के किरदार में नजर आएंगे करण सिंह छाबड़ा, बताया शूटिंग का अनुभव