गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. priyanka chahar choudhary break silence on dating rumour with ankit gupta
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 3 मई 2023 (13:27 IST)

प्रियंका चाहर चौधरी ने अंकित गुप्ता संग अपने रिश्ते को लेकर कही यह बात

प्रियंका चाहर चौधरी ने अंकित गुप्ता संग अपने रिश्ते को लेकर कही यह बात | priyanka chahar choudhary break silence on dating rumour with ankit gupta
  • प्रियंका और अंकित ने उड़ारियां शो में पहली बार साथ काम किया था
  • दोनों बिग बॉस 16 में भी साथ नजर आए थे
  • प्रियंका और अंकित के रिलेशनशिप की खबरें सामने आती रहती है
priyanka chahar choudhary interview : टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने 'बिग बॉस 16' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। इस शो में प्रियंका ने अपने को-एक्टर अंकित गुप्ता संग एंट्री की थी। शो में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। वहीं अब यह जोड़ी टीवी सीरियल 'उड़ारियां' में साथ नजर आ रही हैं। वहीं अब प्रियंका ने एक इंटरव्यू के दौरान अंकित गुप्ता संग अपने रिलेशन पर बात की है।
 
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब प्रियंका चाहर चौधरी से पूछा गया कि उनका अंकिता संग क्या रिश्ता है। इस पर उन्होंने कहा, वे केवल अच्छे दोस्त हैं। कुछ रिश्ते संयोग से बन जाते हैं और इतने पवित्र और ईमानदार होते हैं कि एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते, ऐसी ही दोस्ती हम दोनों शेयर करते हैं। अंकित ने कभी नहीं सोचा होगा कि मेरी उससे इतनी अच्छी दोस्ती हो जाएगी। 
 
प्रियंका ने कहा, अंकित मुझे तो हमेशा से पसंद था, मुझे उसे छेड़ना पसंद था। मुझे वह अच्छा दोस्त पहले से लगने लगा था। लेकिन वो लोगों से थोड़ा दूरी बनाए रखता है ना। बाद में उन्हें भी एहसास हुआ कि अच्छी ही है ये, तो ये रिश्ता पुरा दोस्ती का है। 
 
बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी और अंकिता गुप्ता के अफेयर की खबरें अक्सर उड़ती रहती है। दोनों की बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
शेर और शिकारी का खेल हुआ शुरू, सोनाक्षी सिन्हा की क्राइम-ड्रामा सीरीज 'दहाड़' का ट्रेलर रिलीज