गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan brutally trolled after push back hand of a fan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 3 मई 2023 (12:23 IST)

सेल्फी ले रहे फैन के साथ शाहरुख खान ने किया ऐसा बर्ताव, यूजर्स हुए नाराज

सेल्फी ले रहे फैन के साथ शाहरुख खान ने किया ऐसा बर्ताव, यूजर्स हुए नाराज - shahrukh khan brutally trolled after push back hand of a fan
  • शाहरुख अपने बर्ताव की वजह से ट्रोल हो गए हैं
  • शाहरुख का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
  • शाहरुख जल्द ही जवान और डंकी में नजर आएंगे 
shahrukh khan viral video : बॉलीवुड स्टार्स के साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस अक्सर बेकरार दिखते हैं। लेकिन इससे कई बार स्टार्स भड़क भी जाते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में सेल्फी लेने आए एक शख्स के साथ ऐसी हरकत कर दी जिससे यूजर्स भड़क गए हैं। दरअसल, शाहरुख ने एक फैन को सेल्फी के लिए मना करते हुए उसका हाथ झटक देते हैं।
 
शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वह मौजूद एक शख्स मोबाइल निकालकर उनके साथ फोटो लेने की कोशिश करता है। लेकिन इससे शाहरुख भड़क जाते हैं और उसे धक्का दे देते हैं। 
 
शाहरुख खान का यह बर्ताव देख यूजर्स नाराज हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम फैंस की वजह से ही आप यहां हो।' एक अन्य ने लिखा, 'एक अलग ही लेवल का एटीट्यूड आ गया है, अब शाहरुख में।' 
 
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्‍शन किया है। शाहरुख खान, जवान, डंकी और टाइगर वर्सेज पठान में नजर आने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या शर्मा ने बताई 'गुम है किसी के प्यार में' शो छोड़ने की वजह