• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. why aishwarya sharma aka pakhi quits the show ghum hai kisikey pyaar mei
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 3 मई 2023 (12:48 IST)

ऐश्वर्या शर्मा ने बताई 'गुम है किसी के प्यार में' शो छोड़ने की वजह

ऐश्वर्या शर्मा ने बताई 'गुम है किसी के प्यार में' शो छोड़ने की वजह | why aishwarya sharma aka pakhi quits the show ghum hai kisikey pyaar mei
  • शो में ऐश्वर्या पाखी का किरदार निभाती थीं
  • ऐश्वर्या का रोल शो में निगेटिव था 
  • ऐश्वर्या अब नए अवसरों की तलाश में हैं 
ghum hai kisikey pyaar meiin : स्टारप्लस के लोकप्रिय शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने अपनी पेचीदा और आकर्षक स्टोरी के कारण दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है। शो के ट्विस्ट और टर्न ने दर्शकों के लिए उच्च ऑक्टेन ड्रामा के साथ उनकी टेलीविजन स्क्रीन से जुड़े रहने का मार्ग प्रशस्त किया है। 
 
शो में विराट, सई और पाखी का ट्रैक फैंस को काफी भाता है। वहीं अब इस सीरियल में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। पाखी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा शो को अलविदा कह दिया है। उनके किरदार को दर्शक खूब प्यार देते थे। 
 
ऐश्वर्या शर्मा ने शो से बाहर निकलने पर अपने राय शेयर करते हुए कहा, यह मेरे लिए एक सुखद जर्नी रही है, इन दो वर्षों में मैंने बहुत कुछ सीखा है। पाखी के रूप में, मैं अपने करियर में एक शिखर पर पहुंच गई। पाखी को अलविदा कहने का एकमात्र कारण यह है कि मैं नई भूमिकाओं और नए अवसरों के तलाश में हूं। मेरे पति नील भट्ट ने भी इस फैसले में मेरा  सहयोग किया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमेशा मुझपर अपना प्यार लुटाते रहेंगे।
 
'गुम है किसी के प्यार में' ऐश्वर्या शर्मा सेकेंड लीड कैरेक्टर निभा रही थीं। शुरुआती दिनों में ऐश्वर्या शर्मा का कैरेक्टर निगेटिव था। जिस वजह से वह कई बार ट्रोल भी हुई हैं। मेकर्स ने धीरे-धीरे इस कैरेक्टर को भी ठीक कर दिया था। हालांकि, अब ऐश्वर्या के इस शो को छोड़कर जाने से फैंस को झटका लगा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
स्क्रीन पर दिखेगी वरुण धवन और नताशा दलाल की लवस्टोरी! इस दिन से टेलीकास्ट होगा 'दो दिल मिल रहे हैं'