मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Censor Board gives The Kerala Story A certificate 10 scenes deleted
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 3 मई 2023 (10:48 IST)

विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, हटाए 10 सीन, मिला यह सर्टिफिकेट

the kerala story
  • सीबीएफसी ने फिल्म 10 सीन्स पर चलाई कैंची
  • सेंसर बोर्ड ने फिल्म को दिया A सर्टिफिकेट
  • 5 मई को रिलीज होगी फिल्म 
The Kerala Story gets A certificate : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है। कई राजनीतिक पार्टियां इस फिल्म का विरोध कर रही हैं। यह फिल्म केरल राज्य से 32 हजार महिलाओं के लापता होने के पीछे की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में दावा किया गया है कि इन लापता महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराकर आतंकवाद की राह में लगाया गया है। 
 
वहीं अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) ने 'द केरल स्टोरी' को लेकर बचे बवाल के बीच फिल्म पर जमकर कैंची चलाई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से दस कंट्रोवर्सियल सीन हटवा दिए है। वहीं कई डायलॉग्स में भी बदलाव करने के लिए कहा है। CBFC ने फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होने की अनुमति दी है। 
 
सेंसर बोर्ड ने फिल्म से केरल के पूर्व मुख्यमंत्री का वो बयान भी हटा दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'दो दशकों में केरल मुस्लिकम आबादी वाला राज्य बन जाएगा। क्योंकि युवाओं को इस्लाम के लिए प्रभावित किया जा रहा है। साथ ही फिल्म में हिंदू भगवान को गलत तरीके से दिखाने वाला सीन भी कट कर दिया गया है। 
 
खबरों के अनुसार 'द केरल स्टोरी' से कई ऐसे सीन हटाए गए हैं, जो सांप्रदायिक सौहाद्र के हिसाब से सही नहीं समझे गए। वहीं फिल्म के एक डायलॉग में भी बदलाव करने को कहा गया है, जिसमें कहा गया है, 'भारतीय कम्युनिस्ट सबसे बड़े पाखंडी हैं।' सेंसर बोर्ड ने इसमें से 'भारतीय' शब्‍द को हटाने के निर्देश दिए हैं। 
 
फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा एक मलयाली नर्स फातिमा बी के किरदार में नजर आने वाली हैं। वह आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो जाती हैं। फिल्म 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की करीबी महिला का हुआ निधन, पोस्ट शेयर कर बोले- मेरी प्यारी अद्दू...