बुधवार, 3 दिसंबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adah sharma talks about her upcoming movie the kerala story controversy
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : मंगलवार, 2 मई 2023 (09:40 IST)

'द केरल स्टोरी' को प्रोपगैंडा बताए जाने पर अदा शर्मा ने दिया जवाब, बोलीं- हम नंबर जस्टिफिकेशन दे रहे...

  • फिल्म में हजारों महिलाओं के आतंकी बनने की कहानी दिखेगी
  • सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म 
  • अदा शर्मा निभा रही हैं मुख्य किरदार 
the kerala story controversy : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'द केरल स्टोरी' ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में हैं। यह फिल्म केरल राज्य से 32 हजार महिलाओं के लापता होने के पीछे की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में दावा किया गया है कि इन लापता महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराकर आतंकवाद की राह में लगाया गया है। 
 
फैंस इस फिल्म को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं कई लोग फिल्म को कॉन्ट्रोवर्शियल और प्रोपगैंडा बता रहे हैं। बीते दिनों केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे फिल्म के जरिए लव जिहाद का मुद्दा उठाकर राज्य को धार्मिक अतिवाद के केंद्र के रूप में पेश करने संबंधी संघ परिवार के एजेंडे का प्रचार कर रहे हैं।
The Kerala Story
 
वहीं अब अदा शर्मा ने फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह कह रही हैं, हमारी फिल्म किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है। लेकिन यह निश्चित रूप से एक आतंकवाद विरोधी संगठन है। 
 
उन्होंने कहा, हमारी फिल्म लड़कियों को नशीला पदार्थ दिए जाने, ब्रेनवाश किए जाने, बलात्कार, मानव-तस्करी, जबरदस्ती गर्भधारण करने और लोगों द्वारा बार-बार रेप किए जाने के बारे में है। और जिस बच्चे को वे जन्म देते हैं, उन्हें उनसे छीन लिया जाता है और फिर उन्हें आत्मघाती हमलावर बना दिया जाता है।
 
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अदा शर्मा ने कहा, एक इंसान होने के नाते, एक लड़की होने के नाते, ये बहुत ही डरावनी कहानी है कि लड़कियां गायब हो रही हैं। और भी डरावना है कि जो भी लोग इसे प्रोपेगेंडा कह रहे हैं या नंबर डिस्कस कर रहे हैं, मैं यकीन नहीं कर सकती कि पहले हम लोग नंबर जस्टिफिकेशन दे रहे हैं और फिर हम लोग कह रहे हैं लड़कियां गायब हुई हैं। 
 
फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा एक मलयाली नर्स फातिमा बी के किरदार में नजर आने वाली हैं। वह आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो जाती हैं। फिल्म 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
गर्मियों में महाराष्ट्र में घूमने की 10 सुहानी जगहें