शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut completed 17 years in the industry
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 30 अप्रैल 2023 (19:27 IST)

कंगना रनौट ने इंडस्ट्री में पूरे किए 17 साल, अनुराग बसु को कहा धन्यवाद

कंगना रनौट ने इंडस्ट्री में पूरे किए 17 साल, अनुराग बसु को कहा धन्यवाद | kangana ranaut completed 17 years in the industry
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने फिल्म इंडस्ट्री में 17 साल पूरे कर लिए हैं। कंगना ने अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। कंगना रनौट ने अनुराग बसु की फिल्म ' लाइफ इन ए मेट्रो' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। 

 
इंडस्ट्री में 17 साल पूरे करने पर कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अनुराग बसु के सशथ बैठी नजर आ रही हैं। अनुराग उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आरहे हैं। यह तस्वीर 'लाइफ इन ए मेट्रो' के सेट की है। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 17 साल पहले 28 अप्रैल 2006 मुझे लॉन्चकरने वाले इस पागल जीनियस अनुराग बसु को धन्यवाद। ये मेट्रो सेट (2006) में उनकी और मेरी एक तस्वीर हैं, इस तरह उन्होंने मुझे ट्रेंनिंग दी... 'तू चुप कर' ट्रेनिंग के दौरान उनका फेवरेट डायलॉग है। 
 
कंगना ने लिखा, आई लव यू अनु... हर चीज के लिए धन्यवाद। मुझे बताया गया था कि अभिनेत्रियों की 4-5 साल की शेल्फ लाइफ होती है। खैर, मैंने फिल्म के लिए 17 साल पूरे कर लिए हैं।
 
बता दें कि लाइफ इन ए मेट्रो को अनुराग बसु ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में कंगना के अलावा धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेनशर्मा और शरमन जोशी भी अहम किरदार में नजर आए थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : मन की बात