शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. priyanka chopra and nick jonas will be announcing the nominations for the 93rd academy awards
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मार्च 2021 (13:04 IST)

वीडियो शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को दी खुशखबरी, निक जोनास के साथ करेंगी ऑस्कर नॉमिनेशंस का ऐलान

वीडियो शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को दी खुशखबरी, निक जोनास के साथ करेंगी ऑस्कर नॉमिनेशंस का ऐलान - priyanka chopra and nick jonas will be announcing the nominations for the 93rd academy awards
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। प्रियंका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्रान अकाउंट पर वीडियो शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी है।

 
इस ‍वीडियो में प्रियंका अपने पति निक जोनास के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में प्रियंका ने बताया कि वो जल्द होने वाले 93 ऑस्कर अवार्ड में नॉमिनेशन्स की घोषणा करने वाले हैं। प्रियंका और निक 15 मार्च को 93वें अकादमी पुरस्कारों के नामांकनों का ऐलान करेंगे।
 
वीडियो में प्रियंका कहती हैं, 'मुझे बताओ की हम ऑस्कर के नॉमिनेशन्स का ऐलान कर रहे हैं, बिना मुझे बताए कि हम ऑस्कर के नॉमिनेशन्स का ऐलान कर रहे हैं।' प्रियंका के इतना कहने के बाद वीडियो में निक जोनस भी नजर आते हैं, जो कहते हैं कि तुमने सभी को बता ही दिया है।'
 
वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'हैलो एकेडमी, क्या कोई चांस है कि मैं अकेले ही ऑस्कर नॉमिनेशन्स का ऐलान कर सकूं? मैं मजाक कर रही हूं और निक जोनास को बहुत प्यार करती हूं। हम दोनों बहुत एक्साइटिड हैं 15 मार्च को ऑस्कर नॉमिनेशन्स का ऐलान करते हुए।' 
 
वहीं एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में इसकी जानकारी दी। आस्कर डॉट कॉम, ऑस्कर डॉट ओआरजी और अकादमी के डिजिटल मंच फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण के दौरान दो भागों में 23 श्रेणियों में नामित लोगों की घोषणा की जाएगी।
 
अकादमी पुरस्कार पहले 28 फरवरी को आयोजित किए जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण इसे 25 अप्रैल को आयोजित करने का फैसला किया गया।
 
ये भी पढ़ें
रूही : फिल्म समीक्षा