शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gauahar khan angry on fake pregnancy news
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मार्च 2021 (10:18 IST)

प्रेग्नेंसी की खबरों पर भड़कीं गौहर खान, बोलीं- तुम्हारा दिमाग खराब है

प्रेग्नेंसी की खबरों पर भड़कीं गौहर खान, बोलीं- तुम्हारा दिमाग खराब है - gauahar khan angry on fake pregnancy news
एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। हाल ही में उनके पिता जफर अहमद खान का निधन हुआ है, इसके बाद से गौहर काफी दुखी हैं। इसी बीच गौहर खान को लेकर एक खबर वायरल हो गई, जिसे सुनकर वह बुरी तरह भड़क गईं। 

 
खबरें थी कि गौहर खान शादी के तीन महीने बाद प्रेगनेंट हैं। जब गौहर को इस अफवाह के बारे में पता चला तो वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाई और ट्विटर पर अपना गु्स्सा जाहिर किया। 
 
गौहर खान ने ट्वीट करते हुए उस न्यूज पोर्टल को काफी खरी- खोटी सुनाई। इनता ही नहीं उन्होंने प्रेग्नेंट होने की खबर को खारिज करते हुए लिखा, तुम्हारा दिमाग खराब है और फैक्ट्स भी। 12 साल छोटे वाली गलत न्यूज हुई पुरानी, तो खबरें लिखने से पहले अपने फैक्ट चेक कर लिया करें। मैंने हाल ही में अपने पिता को खोया है, तो अपने आधाररहित रिपोर्ट्स को लेकर कुछ तो संवेदनशीलता रखें। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
बता दें कि जैद दरबार और गौहर खान ने 25 दिसंबर को बड़ी धूम-धाम के साथ शादी रचाई थी। दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। वहीं एक्ट्रेस के पिता का 5 फरवरी को निधन हो गया। जिसके बाद वह काफी टूट सी गई हैं।
ये भी पढ़ें
महाशिवरात्रि के मौके पर प्रभास की 'राधेश्याम' का नया पोस्टर हुआ रिलीज