शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao opens up about how he replaced from films for some stars
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मार्च 2021 (10:01 IST)

राजकुमार राव का खुलासा, बड़े एक्टर्स की वजह से कई फिल्मों से दिखाया गया बाहर का रास्ता

राजकुमार राव का खुलासा, बड़े एक्टर्स की वजह से कई फिल्मों से दिखाया गया बाहर का रास्ता - rajkummar rao opens up about how he replaced from films for some stars
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव जल्द ही फिल्म 'रूही' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में अपने करियर को लेकर उन्होंने कई खुलासे किए। राजकुमार राव ने बताया कि उनके करियर के शुरुआती दौर में उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया जाता था। ऐसा इसलिए होता था क्योंकि उनसे ज्यादा प्रभावशाली एक्टर वह फिल्म करना चाहता था। इसके चलते राजकुमार के हाथ से फिल्म निकल जाती थी।

 
खबरों के अनुसार राजकुमार ने कहा, इसे लेकर मुझे कोई नाराजगी नहीं है। मैंने बस यही सोचा कि शायद यह मेरे नसीब में नहीं। मैं चीजों को दिल में नहीं लेता। आगे बढ़ने में ही अपनी भलाई है। हर शख्स के लिए पर्याप्त काम है और जो मेरे लिए बना है, वह हमेशा मेरे लिए रहेगा।
 
बॉलीवुड में अपने सफर पर बात करते हुए राजकुमार ने कहा, उन्होंने एक बेहतरीन सफर तय किया है। मुझे लगता है कि यह सबकुछ मेरी मां के आशीर्वाद से हो सका। मां ने मेरा सफर आसान बनाया। मां को मुझ पर काफी ज्यादा विश्वास था। जब भी मैं उन्हें कॉल करता था, वह कहती थीं कि चिंता मत करो, बस मेहनत करते रहो। सब कुछ ठीक होगा।
 
फिल्म रूही को लेकर राजकुमार कहते हैं कि वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्हें मालूम है कि थिएटर्स दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी सावधानी बरत रहे हैं। राजकुमार ने कहा कि उनकी इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखना एक अनोखा और मजेदार अनुभव होगा।
 
राजकुमार को उम्मीद है कि फिल्म 'स्त्री' की तरह 'रूही' को देखने भी लोग आएंगे और इसका पूरा लुत्फ उठाएंगे। फिल्म 'रूही' में राजकुमार ने पहली बार जाह्नवी कपूर के साथ काम किया है। उन्होंने बताया कि जान्हवी एक जुनूनी एक्टर हैं। राजकुमार की मानें तो जान्हवी ने 'रूही' में बेहतरीन काम किया है। 
 
राजकुमार पिछली बार प्रियंका चोपड़ा के साथ 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आए थे। वह भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'बधाई दो' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस पर उन्होंने कहा, मैं इस फिल्म के बारे में आपको बस यही बता सकता हूं कि यह सुमि और शार्दुल की शादी पर आधारित है और ये किरदार भूमि और मैं निभा रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंसी की खबरों पर भड़कीं गौहर खान, बोलीं- तुम्हारा दिमाग खराब है