सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor returns to work after 16 days of delivery photos viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मार्च 2021 (11:25 IST)

दूसरी बार मां बनने के बाद काम पर लौटीं करीना कपूर, शेयर की तस्वीरें

Kareena Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों तक करीना काम कर रही थीं, वहीं डिलीवरी के 16 दिन बाद ही वह फिर काम पर लौट आई हैं। इसकी तस्वीरें करीना ने खुद शेयर की।

 
अपनी इंस्टा स्टोरी में कई फोटोज शेयर की। करीना ने अपने मेकअप मैन की तस्वीर शेयर कर लिखा, लगता है आज @yiannitsapatori काम पर हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में करीना ने मेकअप के बाद अपनी सेल्फी शेयर की। 
 
इसके अलावा उन्होंने मेकअप चेयर पर बैठे हुए एक और तस्वीर भी शेयर की है। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि करीना ने हेयर कट भी करवाया है। वहीं करीना दूसरी बार मां बनने के बाद रिलैक्स करने के मूड में नहीं हैं। करीना की इन तस्वीरों को देखकर काम के प्रति उनके लगाव का अंदाजा लगाया जा सकता है।
 
बता दें प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना बहुत एक्ट‍िव नजर आईं थीं। वे एडवर्ट‍िजमेंट और प्रमोशनल वीडियोज कर रही थीं। यहां तक कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपना रेडियो शो व्हाट वीमेन वान्ट भी जारी रखा था। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो डिलीवरी से पहले ही उन्होंने आमिर के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी की थी। जल्द ही उनकी फिल्म रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
फ्लाइट पकड़ने से पहले जाह्नवी कपूर ने कार में चेंज किए कपड़े, तस्वीर शेयर कर बोलीं- ये रिलेक्स्ड डे था