गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prakash Raj Alleges Death Threat Files Complaint Against YouTube Channel
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (12:15 IST)

सनातन धर्म पर टिप्पणी करना प्रकाश राज को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी

सनातन धर्म पर टिप्पणी करना प्रकाश राज को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी | Prakash Raj Alleges Death Threat Files Complaint Against YouTube Channel
Prakash Raj received death threats: बॉलीवुड और साउथ के एक्टर प्रकाश राज अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वह इंडस्ट्री से लेकर देश से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इस वजह से कई बार उन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। हाल ही में प्रकाश राज ने सनातन धर्म को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था।
 
वहीं अब सनातन धर्म को लेकर प्रकाश राज द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के चलते उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। एक्टर ने पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। 
 
जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद प्रकाश राज ने बेंगलुरु पुलिस के पास एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ शिकायत की है, जिसके तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। प्रकाश राज की शिकायत के अनुसरा यूट्यूब चैनल टीवी विक्रमा ने उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण पोस्ट किए, जिससे उनके जीवन और उनके परिवार की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया।
 
खबरों के अनुसार प्रकाश राज के खिलाफ धमकी वाले वीडियो को कथित तौर पर यूट्यूब पर हजारों बार देखा गया था। अभिनेता की शिकायत के तहत पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 506 (आपराधिक धमकी), और 505 (2) के तहत दर्ज किया है।
 
बता दें कि प्रकाश राज ने एक कार्यक्रम के दौरान सनातन की तुलना बीमारियों से की थी। उन्होंने कहा था सनातन डेंगू की तरह है और इसका खात्मा होना जरूरी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Moj ने लिया शुभनीत सिंह पर एक्शन, म्यूजिक लाइब्रेरी से हटाए सिंगर के गाने