इंटरनेशनल इवेंट कॉमिक-कॉन कन्वेंशन में दिखेंगी प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' की पहली झलक, होगा टाइटल का खुलासा
Project K becomes first Indian film to debut at Comic-Con San Diego: साउथ सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। 'आदिपुरुष' के बाद प्रभास अब फिल्म 'सालार' और 'प्रोजेक्ट के' में नजर आने वाले हैं। 'प्रोजेक्ट के' में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी नजर आने वाले हैं।
'प्रोजेक्ट के' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब प्रभास की प्रोजेक्ट के को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। जल्दही इस फिल्म का टाइटल और ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा होने वाला है।
'प्रोजेक्ट के' की एक्सक्लूसिव फुटेज को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में होने वाले कॉमिक-कॉन कन्वेंशन इवेंट में दिखाया जाएगा। 20 जुलाई से शुरू होने वाला यह इवेंट 23 जुलाई तक चलेगा। इवेंट की शुरुआत करते हुए वैजयंती मूवीज 19 जुलाई को होने वाली ओपनिंग नाइट पार्टी में इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा एक्सक्लूसिव रूप से फैंस को दिखाएंगे।
T 4698 - I am honoured and have had the great privilege of being a part of this great enterprise in Telugu Cinema , Project K and to have had the huge honour of being in the same frame of the Idol , Prabhas ..
20 जुलाई को इस 'कॉमिक-कॉन' इवेंट में ही फिल्म की स्टारकास्ट दीपिका, प्रभास और कमल हासन की मौजूदगी में फिल्म का पूरे टाइटल टीजर और ट्रेलर की रिलीज डेट के बारे में बताया जाएगा।
'प्रोजेक्ट के' को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म मिलने पर अमिताभ बच्चन ने अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ये मेरे लिए गर्व से भरा क्षण हैं। मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि ये कितना महत्वपूर्ण और बड़ा है। लेकिन अब मुझे पता चल गया है। वैजयंती मूवीज, नाग सर और पूरी यूनिट को बहुत-बहुत शुभकामानाएं। उन्होंने जो मुझे प्यार दिया और इस शानदार अनुभव का हिस्सा बनाया, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद।
बता दें कि 'प्रोजेक्ट के' को भव्य पैमाने पर बनाया जा रहा है। इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपए है। 'प्रोजेक्ट के' एक मल्टीलिंग्वल फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं।