• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajinikanth and tamannaah bhatia film jailer first song kaavaalaa out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (12:53 IST)

रजनीकांत की 'जेलर' का गाना 'कवाला' रिलीज, तमन्ना भाटिया ने दिखाए अपने सेक्सी मूव्स

रजनीकांत की 'जेलर' का गाना 'कवाला' रिलीज, तमन्ना भाटिया ने दिखाए अपने सेक्सी मूव्स | rajinikanth and tamannaah bhatia film jailer first song kaavaalaa out
kaavaalaa song out: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही फिल्म 'जेलर' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं अब 'जेलर' का पहला गाना 'कवाला' रिलीज हो गया है। इस गाने में तमन्ना भाटिया का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है। तमन्ना इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नज़र आएंगी।
 
म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर और डायरेक्टर नेल्सन के एक क्विर्की प्रोमो वीडियो के लॉन्च के बाद इस पेप्पी नंबर ने अब सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। तमन्ना भाटिया ने कवाला के म्यूजिक वीडियो में अपने ज़बरदस्त मूव्स से स्क्रीन पर आग लगा दी है। 
 
एक्ट्रेस के फैंस उनकी अदाओं और डांस स्टेप्स पर मानो फिदा हो चुके हैं। साथ ही यह कैची गाना दर्शकों को लूप पर सुनने और देखने पर मजबूर कर रहा है। तमन्ना कभी भी इतनी सुंदर और आकर्षक नहीं दिखीं जितनी वह कवाला में दिख रहीं हैं। साथ ही म्यूजिक वीडियो में तमन्ना का स्क्रीन प्रेजेंस फैंस को स्क्रीन से नज़र हटाने की ही जैसे इजाजत नहीं दे रहा।
 
तमन्ना फिलहाल उनके हालिया रिलीज़ प्रोजेक्ट्स की सक्सेस और कवाला की रिलीज़ का लुफ्त उठा रही हैं। लेकिन इस साल अभिनेत्री के पास जेलर के अलावा अपने प्रशंसकों को एंटरटेन करने के लिए मलयालम फ़िल्म बांद्रा और तेलुगु भाषा की फ़िल्म भोला शंकर भी है। साथ ही तमिल में फ़िल्म अरनमनई 4 पाइपलाइन में शामिल है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
क्लास से बाहर निकलो! : मास्टर जी का चटपटा और रसीला है चुटकुला