गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas talk about his character bhairava in kalki 2898 ad
Last Modified: मंगलवार, 4 जून 2024 (16:17 IST)

कल्कि 2898 एडी में मजेदार किरदार में दिखेंगे प्रभास, बोले- पिछली फिल्मों से बहुत अलग...

prabhas talk about his character bhairava in kalki 2898 ad - prabhas talk about his character bhairava in kalki 2898 ad
movie Kalki 2898 AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' सुर्खियों में बनी हुई है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी की अहम भूमिका है।  
 
'भैरव' के रूप में अपनी भूमिका के बारे में जानकारी साझा करते हुए प्रभास ने इसके लिए तैयारी करने और इस मनोरंजक और मज़ेदार किरदार को निभाने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, मैंने और हमारे निर्देशक नाग अश्विन ने कुछ वर्कशॉप किए और सेट पर जाने से पहले हम किरदार के बारे में बहुत बात करते थे। 
 
प्रभास ने कहा, जब भी हमारे मन में कोई विचार या संदेह होता, तो हम उस पर पूरी तरह से चर्चा करते। इस किरदार में कई शेड्स हैं और यह मेरी पिछली फिल्मों से बहुत अलग है। पहली बार, दर्शक मुझे एक पूर्ण मनोरंजक किरदार में देखेंगे। भैरव और 'बुज्जी' वाकई मज़ेदार हैं, खासकर यह किरदार- जिस तरह से वह पैदा हुआ और उसकी स्थिति। 
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस तरह का किरदार, मैंने पहले कभी इतने शेड्स वाला कुछ नहीं किया है। तेलुगु के अलावा, यह पहला मज़ेदार किरदार है जिसमें दर्शक मुझे देखेंगे।
 
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन पर बनेगी बायोपिक, रॉय कपूर फिल्म्स ने किया ऐलान