मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. who is vikas bhaiya wife khushbu in panchayat 3 know about tripti sahu
Last Modified: मंगलवार, 4 जून 2024 (15:01 IST)

कौन हैं पंचायत 3 में विकास की पत्नी खुशबू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस, असल जिंदगी में हैं बेहद ग्लैमरस

Web Series Panchayat 3
Who is Trupti Sahu:  TVF की वेब सीरीज पंचायत 3 को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सीजन 3 में कुछ नए किरदार की भी एंट्री हुई है। इन्हीं में से एक ग्राम पंचायत के सहायक विकास की पत्नी खुशबू भी है। सीजन 1 में खुशबू नाम के किरदार का परियच कराया गया था। 
 
वहीं अब सीजन 2 में खुशबू की एंट्री हुई है। इस किरदार को तृप्ति साहू ने निभाया है। तृप्ति साहू को भले ही कम स्क्रीन स्पेस मिला, लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी से गहरी छाप छोड़ी है। सीरीज में ग्रामीण महिला का किरदार निभाने वाली तृप्ति असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस है। 
 
तृप्ति साहू इससे पहले तावी, शर्मा जी की बेटी, Aardhika Saayam Kavalenu और गुलमोहर सहित कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं। तृप्ति साहू ने 'इश्क के रंग' गाने पर भी काम किया था। 
 
तृप्ति इससे पहले पंचायत में विकास का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय के साथ 'गुलमोहर' में काम कर चुकी हैं। तृप्ति साहू के अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम NUKKAD है। 
 
तृप्ति साहू का इंस्टा अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है। इंस्टाग्राम पर उनके 9 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है। 
ये भी पढ़ें
छठी क्लास में नताशा दलाल से पहली बार मिले थे वरुण धवन, 3-4 बार कर दिया था रिजेक्ट