'पोन्नियिन सेलवन' से सामने आया ऐश्वर्या राय का फर्स्ट लुक, निभाएंगी रानी नंदिनी की भूमिका
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वहीं अब इस फिल्म से ऐश्वर्या का लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में वह पझुवूर की रानी नंदिनी की भूमिका निभाएंगी।
सामने आए फिल्म के पोस्टर में ऐश्वर्या की खूबसूरती देख हर कोई दंग रह गया है। वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। पोस्टर में ऐश्वर्या राय ऑरेंज सिल्क साड़ी, नेकपीस, झुमका, मांगटीका में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
फिल्म के निर्माताओं ने ऐश्वर्या के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्रतिशोध का एक सुंदर चेहरा होता है! पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें! पोन्नियिन सेलवन: भाग एक तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय डबल रोल में नजर आएंगी। वह मंदाकिनी देवी के किरदार में भी दिखेंगी। फिल्म में विक्रम 'आदित्य करिकालन' और कार्थी 'वंथियाथेवन' की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।